पेण्ड्रा-मरवाही

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के पंच सरपंच व जनपद सदस्यों के रिजल्ट की घोषणा 2 को खण्ड में तथा जिला पंचायत सदस्यों की घोषणा 3 फरवरी को मुख्यालय में

मतदान के बाद मतगणना कार्य प्रारंभ

बिलासपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के द्वितीय चरण में 31 जनवरी को जिले के पेण्ड्रा-गौरेला-मरवाही जनपद पंचायतों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच निर्वाचन हेतु मतदान संपन्न हो गया है। मतदान का समय दोपहर दो बजे तक निर्धारित किया गया था। मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना का कार्य भी शुरू हो गया है। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के लिए खण्ड मुख्यालय में 2 फरवरी रविवार को प्रातः 9 बजे से होगी। वहीं जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय में 3 फरवरी सोमवार को प्रातः 10.30 बजे से होगा।

मालूम हो कि जनपद पंचायत गौरेला में जिला पंचायत सदस्य के 2 पद, जनपद सदस्य के 16 पद, सरपंच के 51 और पंच के 776 पदों के लिये, इसी तरह जनपद पंचायत पेण्ड्रा अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 1, जनपद पंचायत सदस्य के 12, सरपंच के 41 और पंच के 616 पदों के लिये तथा जनपद पंचायत मरवाही में जिला पंचायत संदस्य के 2 पद जनपद सदस्य के 22 पद सरपंच के 74 पद और पंच के 1078 पदों के लिये मतदान आज हुआ। मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना प्रारंभ हो गया है। जनपद पंचायत मरवाही में पंच के 1 पद के लिए कोई नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया।

Back to top button