पेण्ड्रा-मरवाही

प्रवासी मजदूरों को भोजन करवाने में जुटीं हैं समीरा पैकरा

पेंड्रा (अमित रजक)। कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे भारतवर्ष में 21 दिन का लॉकडाउन है तो वहीं विभिन्न प्रदेशों में पलायन को गए मजदूरों की घर वापसी भी हर जगह होने लगी। हालांकि केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार तक ने मजदूरों से अपील की गई है कि जो जहां है वहीं रुके। सरकार द्वारा उन्हें विश्वास दिलाया गया है कि उन्हें हर सुविधाएं दी जाएगी। बावजूद इसके बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग अपने अपने प्रदेशों में वापसी कर रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में लोग पैदल ही आ जा रहे हैं।

कोरोना वायरस के इस संक्रमण काल में सभी लोग अपने अपने स्तर पर हर प्रकार की सहायता व सहयोग लोगो द्वारा की जा रही है। इसी प्रकार की सहायता गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ग्राम कारीआम, उमर खोहि के गांव गंगा समिति द्वारा की जाती है। इस समिति के संयोजक है क्षेत्र की फायर ब्रांड आदिवासी भाजपा नेत्री समीरा पैकरा।

यह समिति पैदल अपने घरों को आ रहे मजदूरों को रोककर उन्हें खाना खिलाया जाता है। एक ओर जहां समीरा पैकरा की गिनती क्षेत्र के दिग्गज भाजपा नेत्रियों में होती है। एक ओर जहां वे सक्रिय राजनीति में अपने राजनीतिक विरिधियो के दांत खट्टे करने में माहिर हैं तो वही संकट की इस घड़ी में अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन बख़ूबी कर रही हैं।

गांव गंगा समिति कारीआम उमरखोहि की संयोजक सुश्री समीरा पैकरा द्वारा ग्रामीण जन और ग्राम पंचायत के सहयोग से अभी तक लॉकडाउन से प्रभावित होकर अपने प्रदेशों से लौट रहे लगभग 5000 से अधिक मजदूरों को खाना खिलाया जा चुका है।

यह समिति प्रतिदिन उड़ीसा, जाजगीर, रायगढ़, रायपुर, नागपुर से पैदल व साइकिल, बाइक से आ रहे 200 से 500 मजदूरों को रोज खाना खिलाकर मानव सेवा का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। इसके साथ ही इस समिति द्वारा इन मजदूरों को उनके गांव में जाने की भी उचित व्यवस्था समिति के द्वारा किया जा रहा है।

Back to top button