पेण्ड्रा-मरवाही

समीरा ने कसा तंज- ‘गंगाजल मोदीजी से पूछकर उठाए थे क्या कांग्रेसी ’

नाकामी छिपाने दिल्ली कूच का नाटक

मरवाही। क्षेत्र की तेजतर्रार भाजपा नेत्री समीरा पैकरा ने धान खरीदी के मामले में सरकार के क्रिया कलाप पर सवाल उठाते हुए कहा कि सत्ता में आने के पहले कांग्रेस ने किसानों के लिए बड़ी बड़ी बातें की लेकिन अब वादा पूरा करने में संभावित विफलता के परिणाम से बचने तरह तरह की नाटकबाजी की जा रही है। उन्होने तंज कसते हुए कहा कि आज मोदी को धान खरीदी के मुद्दे पर घेरने की कोशिस कर रहे कांग्रेसी क्या मोदी से पूछकर गंगाजल हाथ में लिए थे और क्या उनकी सहमति से घोषणा पत्र तैयार किया था।

इस वर्ष छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर जहाँ राज्य और केंद्र सरकार में तकरार है तो वही छत्तीसगढ़ भाजपा के बड़े नेता से लेकर क्षेत्रीय नेता तक अब भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ मदान में कूद पड़े हैं। मरवाही क्षेत्र की चर्चित भाजपा नेत्री समीरा पैकरा ने भूपेश बघेल और  कांग्रेस पार्टी पर जमकर हल्ला बोला। समीरा पैकरा ने अपने व्यक्त्व मे कहा कि भूपेश बघेल को नाटक बन्द करके किसानों की धान  2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से तत्काल खरीदना चाहिये। क्योकि भूपेश बघेल और उनकी कांग्रेस पार्टी ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये देने की बात हाथ मे गंगाजल ले के किये थे और अब केंद्र सरकार से बार बार समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिये अनुरोध कर रही है। उन्होने सवाल किया कि है कि क्या उन्होंने अपना घोषणा पत्र नरेंद्र मोदी से पूछकर तैयार किया था ? समीरा पैकरा ने आगे कहा कि अपनी नाकामी को छुपाने के लिये भूपेश सरकार और उनकी पूरी टीम दिल्ली सफर में जा रही हैं।

उन्होंने धान के समर्थन मूल्य पर भूपेश बघेल सरकार पर नरेंद्र मोदी की सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा समस्त भारत देश के लिये एक ही समर्थन मूल्य निर्धारित रहता है ऐसे में छत्तीसगढ़ को अलग समर्थन मूल्य या बोनश की राशि देना नामुंकिन है।

उन्होंने छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तिथि 15 नवंबर से 1 दिसम्बर करने पर भी कड़ी आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने कहा कि  वास्तव में भूपेश सरकार किसान विरोधी है और वह जितना अधिक से अधिक हो सके धान खरीदी को टालना चाहती है। समीरा पैकरा ने आगे कहा कि वास्तव में भूपेश बघेल सरकार नगरीय निकाय व पंचायतों के संशोधित निर्वाचन प्रकिया से लोगो का ध्यान भटकाने के लिए ये नाटक कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button