पेण्ड्रा-मरवाही

निराशाजनक बजट, युवाओं और महिलाओं को ठगा गया – आयुष मिश्रा

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। भारतीय जनता युवा मोर्चा मरवाही के मण्डल अध्यक्ष व युवा जनपद सदस्य आयुष मिश्रा ने छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट को निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार का बजट पूर्णतः धरातल से हट कर हवाहवाई है। विशेषकर इस बजट में युवाओं के रोजगार और बेरोजगारी भत्ता का प्रावधान बजट में न होना निराशाजनक है और महिलाओं के उत्थान व विकास के लिए कुछ नहीं है।

घोषणापत्र के विपरीत

उन्होंने कहा कि न ही महिला स्व-सहायता समूहों के ऋण माफी का कोई प्रावधान किया गया है। महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के लिए बजट में प्रदेश सरकार की चुप्पी आश्चर्यजनक है। यह बजट कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणापत्र के विपरीत साबित होता बजट है। शराबबंदी तो भूपेश सरकार के लिये जुमला बनकर रह गया है।शराबबंदी न कर के सरकार अपनी मंशा पहले ही साफ कर दी है।

वेतन विसंगति व क्रमोन्नति के लिए कोई प्रयास नहीं

इस बजट में सरकार की नीति और नीयत साफ नहीं दिखाई देता। इस बजट में आम आदमी के लिए कोई भी राहत नहीं है। उन्होंने कहा कि रमन सिंह के कार्यकाल में संविलियन से वंचित मात्र 10 प्रतिशत शिक्षकों का संविलियन कर यह सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है जबकि उनके मुख्य मांग वेतन विसंगति और क्रमोन्नति के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। इससे शिक्षकों में आक्रोश है।

नक्सलवाद खत्म करने कोई रोडमैप नहीं

झीरमघाटी में शहीदों को याद कर स्मारक बनाने की बात तो की गई परंतु प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या नक्सलवाद को खत्म करने का कोई रोडमैप नजर नहीं आया। आयुष मिश्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार जिन वादों को कर के सत्ता में आई थी उन्हीं वादों से मुकर रही है।

Back to top button