पेण्ड्रा-मरवाही

कलेक्टर शिखा राजपूत अधिकारियों के साथ पहुंची गोरखपुर, 102 का सैंपल, 42 क्वारैंटाइन में

पेंड्रा। कलेक्टर शिखा राजपूत आज अधिकारियों के साथ ग्राम गोरखपुर गईं जहां से मध्यप्रदेश के डिंडौरी में रहने वाले कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति का तार जुड़ा हुआ है। कल अधिकारियों ने जो जांच पड़ताल की उसके बाद 102 लोगों का सैंपल लिया गया और 42 लोगों को क्वारैंटाइन में भेज दिया गया। इसी ऐहतियात के तौर पर दो दिन के लिए गौरेला तहसील को पूर्ण लॉकडाउन किया गया है।

मध्य प्रदेश के डिंडौरी में एक युवक को कोरोना पॉजीटिव पाया गया। जब उसकी ट्रैवल हिस्ट्री ली गई तब पता चला कि वह गौरेला लगातार आते-जाते रहा है। गौरेला से लगा हुआ गांव गोरखपुर में उसकी रिश्तेदारी है। यह सब जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए एक दल कल ही जांच पड़ताल के लिए ग्राम गोरखपुर सहित संबंधित स्थानों में भेजा गया, जहां से युवक का संपर्क था। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और राजस्व की टीम ने कल जांच पड़ताल में सभी लिंक को जानने और पढ़ने का प्रयास किया। इसी जानकारी के मुताबिक 102 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया। डिंडौरी के कोरोना पॉजीटिव युवक के स्थानीय रिश्तेदारों और उनसे मिलने जुलने वाले 42 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है।

कलेक्टर शिखा राजपूत ने अधिकारियों के साथ आज ग्राम गोरखपुर का दौरा किया। उनके साथ एसपी सूरज सिंह परिहार, अतिरिक्त कलेक्टर अजीत बंसल, एडिशनल एसपी प्रतीभा तिवारी सहित स्वास्थ्य, राजस्व सहित पुलिस विभाग का पूरा अमला था। संक्रमण की आशंका को देखते हुए गौरेला तहसील को दो दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन किया गया है। इन दो दिनों में जहां जहां जरूरी होगा वहां के लोंगों का सैंपल लिया जाएगा और क्वारैंटाइन पर भेजा जाएगा।

मंगली बाजार सेनेटाइज

कोरोना पॉजीटिव युवक मंगली बाजार में सब्जी बेचता था। संक्रमण की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका ने मंगली बाजार को सेनेटाइज किया। आज सब्जी बाजार पूरी तरह से बंद है। दवाइयों का यहां छिड़काव किया गया। आखरी बार युवक 16 अप्रैल को यहां देखा गया था।

Back to top button