पेण्ड्रा-मरवाही

सेमर दर्री के लोगों के पास नहीं है राशन कार्ड, प्रताप भानू ने की प्रशासन से राशन कार्ड बनवाने की मांग

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। एक तरफ हम सब कोरोना कि लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं ग्राम सेमर दर्री में सैकड़ों लोग जो गरीब रेखा में आते हैं उनका राशन कार्ड ही नहीं है। इस विषम परिस्थितियों में उनका जीना खाना कैसे हो जबकि लाक डाउन का सब पालन कर रहे हैं।

पूर्व जिला पंचायत व सरपंच प्रताप भानु ने सरकार से मांग की है कि 100 से अधिक परिवार का गरीबी रेखा का कार्ड नहीं बना है। उनक गरीब परिवारों का राशन कार्ड बनाया जाए। जिससे उनहें लाक डाउन में आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े।

ग्राम पंचायत सेमर दर्री में जब राशन कार्ड के लिए आवेदन लिए गए तो जिन सदस्यों की विवाह हुआ है बच्चे भी हैं एवं अपने परिवार से अलग रहते हैं ऐसे लोग अपने नाम से नए राशन कार्ड हेतु आवेदन किए।

नए आवेदन देने से इनका पुराने राशन कार्ड से तो हट गया लेकिन नया राशन कार्ड नहीं बन पाया। कुछ लोगों के नाम 2011 की सूची में शामिल है जबकि कुछ लोगों के नहीं है।

सेमर दर्री में ऐसे लगभग 100 गरीब परिवार हैं। ये बहुत ही चिंताजनक बात है कि सरकार सर्वे करवाती है और 2011 की सूची में कई लोगों के नाम ही नहीं है, जबकि वो सभी लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। इस विषम परिस्थिति में जब सारे रोजगार बन्द हैं तो इन गरीबों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदेश प्रवक्ता jcc जे वीरेंद्र सिंह बघेल ने प्रशासन से मांग की कि जब हम सब कोरोना कि लड़ाई लड़ रहे हैं गरीब मजदूर लोगों का कार्ड नहीं है। जब तक उनका कार्ड नहीं बनता अभी दो माह का चावल प्रशासन दे क्योंकि ये सभी गरीब मजदूर लोग हैं जो रोज कामना-खाना करते हैं।

Back to top button