बिलासपुर

आलू की अधिकतम कीमत अब 28 रुपए किलो, प्रशासन ने जारी किए राशन के दाम

बिलासपुर। देश कोरोना वायरस को हराने के लिए लड़ाई लड़ रहा है। जिसे दुकानें बंद हैं। बंद का बेजा लाभ उठाते हुए कुछ दुकानदारों द्वारा आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी कर बड़ा मुनाफा कमाने की शिकायत मिली थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए खाद्य विभाग ने आवश्यक वस्तुओं की कीमत तय कर दी है। जिसके बाद तय कीमत से अधिक पर बेचे जाने पर विक्रेता के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

खाद्य विभाग ने जिन आवश्यक वस्तुओं की कीमत तय की है उनमें आलू 28 रुपए और प्याज की कीमत 23 रुपए निर्धारित की है। इसी तरह चावल, दाल, आटा, तेल, मटर आदि राशन सामग्रियों की अलग-अलग कीमत निर्धारित की है। तय कीमत से अधिक कीमत पर बेचने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्यवाही की जाएगी।

देखें राशन के निर्धारण दर की पूरी सूची …

Back to top button