छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ साबित होगी गोधन योजना : जयसिंह अग्रवाल

पेंड्रा (सुयश जैन)। छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं उत्थान के लिए सतत प्रयास रत हैं, इसी कडी में कल छत्तीसगढ़ के सम्पूर्ण गौठान में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया।

छ.ग.राजस्व एवं जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा मरवाही विधानसभा के सोनबचरवार पेंड्रा ब्लॉक मे गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया। मंत्री जी कोरबा की ओर से गौरेला रेस्ट हाउस पंहुचे यहां पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक उपरांत ग्राम सोनबचरवार गोठान पंहुचे।यहां पर छ.ग.शासन के द्वारा गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया। यहां पर छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, ने शिविर लगाया था।

जिसमें मंत्री के द्वारा मोटर ट्राइसिकल, ट्राइसिकल, बैसाखी, हियरिंग एड, कृषकों को ऋण पुस्तिका, आर.बी.सी.6-4के अंतर्गत 4-4लाख रुपए की राशि का चेक, 500फलदार पौधे, वृद्धजनों को स्टिक, आयुर्वेदिक काढा, स्प्रेयर, कृषकों को बीज, खाद ,मछुआरों को आइसबाक्स, मत्स्यपालकों को जाल का वितरण किया गया।

गोधन न्याय योजना के शुभारंभ मे जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, प्रदेश महासचिव उत्तम वासुदेव, छाया विधायक गुलाब सिंह राज, प्रमोद परस्ते, नरेंद्र राय, पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी, धनसिंह कवर, मोहन साहू, अजित श्याम, नारायण शर्मा, शंकर पटेल, घनश्याम ठाकुर, रमेश साहू, ओम प्रकाश बंका सहित अन्य कांग्रेसी नेतागण उपस्थित रहे।

कल के इस शासकीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डोमन सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, एसडीएम मयंक चतुर्वेदी, पेंड्रा जनपद सीईओ सहित ज़िले के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button