पेण्ड्रा-मरवाही

पेण्ड्रा ब्राह्मण समाज नंदकुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगा

पेण्ड्रा।  जिला स्तरीय ब्राह्मण महासभा की सामाजिक बैठक 15 दिसंबर को हनुमान मंदिर पेण्ड्रा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पं राजेन्द्र कृष्ण पाण्डेय ने की। बैठक में विगत दिवस छग के मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल के पेण्ड्रा निकाय चुनाव प्रचार के दौरान ब्राह्मणों सहित पूरे सवर्ण वर्ग के लिए आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग को लेकर विरोध दर्ज कराने के लिए सभी ने एक स्वर में आवाज उठाई। इसी विषय को लेकर समाज के युवा विप्र बंधुओं ने अपने विचार रखे। आक्रोशित ब्राह्मण समाज ने नंदकुमार बघेल के खिलाफ मानहानि के साथ ही एफ आई आर कराने की बात कही।

 गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल ने पेण्ड्रा में कांग्रेस पार्टी के प्रचार के दौरान कहा था कि कांग्रेस पार्टी से जिन ब्राह्मण , ठाकुर और बनिया को टिकट मिली है उन्हें वोट नहीं देना है। उसने इन तीनों समाज के खिलाफ आपत्तिजनक तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बहुत ही घटिया स्तर की बात कही। यहाँ तक कि बघेल ने कांग्रेस को तोड़कर सोम पार्टी के नाम से एक अलग पार्टी बनाने तक की बात कही जिसमें ब्राह्मण , ठाकुर और बनिया को शामिल नहीं किया जाएगा।

बघेल पिछले कई वर्षों से ब्राह्मणों के खिलाफ इस तरह के अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जहर उगलने का कार्य कर रहे हैं। बघेल सवर्णों के विरोध में लगातार बयान देते हुए धर्म पर भी टिप्पणी करने से नहीं चूक रहे हैं। धर्म पर विवादास्पद टिप्पणी करते हुए बघेल ने बयान दिया था , जिसमें उसने राम मंदिर में ब्राह्मणों से पूजा का अधिकार छीनकर ओबीसी वर्ग को देने तथा उन्हें पुजारी नियुक्त करने की बात कही है।

इन सभी विषयों को लेकर ब्राह्मण समाज के जागृत और सक्रिय युवाओं ने बैठक में बघेल के बयान की कड़ी निंदा की तथा उनकी मानसिक स्थिति विकृत मानते हुए मानसिक स्थिति की जांच कराने की माँग करने की बात रखी। आगामी दिनों में ब्राह्मण समाज की ओर से सभी सवर्ण वर्ग को आमंत्रित कर बड़ी बैठक करते हुए इस विषय पर सबकी सहमति से विरोध दर्ज कराने तथा मानहानि के मुकदमें के साथ ही एफआईआर दर्ज कराने को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

आगामी दिनों में सामूहिक एकत्रीकरण कर उग्र विरोध प्रदर्शन करने का सामूहिक आह्वान किया गया है। इस बैठक में राजेन्द्र कृष्ण पाण्डेय, बलराम तिवार , चंद्रकांत शर्मा, प्रखर तिवारी, आशुतोष दुबे, अक्षय तिवारी , जयंत पाण्डेय , परिमल तिवारी सहित अन्य युवा विप्रबंधु उपस्थित रहे।

पेण्ड्रा से शुतोष आनंद दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button