छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही में चल रहे कांग्रेस के चाय चौपाल पर अमित जोगी ने कहा- कांग्रेस के कार्यक्रम का सरकारीकरण किया जा रहा है, कहीं कोरोना की जगह जोगी का डर तो नहीं सताने लगा …

बिलासपुर।जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मरवाही क्षेत्र के पूर्व विधायक अमित जोगी ने कांग्रेस के चाय चौपाल पर आपत्ति की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यक्रम का सरकारीकरण किया जा रहा है। गांव में मुनादी कराने से लेकर भीड़ जुटाने तक के लिए अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या कोरोना के डर की जगह जोगी ने ले ली है। इसलिए तो छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री मंत्रालय छोड़कर मरवाही के गांवों में घूम रहे हैं।

अमित जोगी ने एक बयान में कहा कि, प्रशासन की निष्पक्षता का उदाहरण है कि जहां मेरे पिता स्वर्गीय अजीत जोगी की अंत्येष्टि और दसगात्र में कोरोना के नाम पर लाखों को प्रशासन ने उनके अंतिम दर्शन से वंचित रखा, वहीं सत्ताधारी दल कांग्रेस के पूर्णतः राजनीतिक ‘चाय पर चौपाल’ कार्यक्रम के लिए भीड़ जुटाने वो गाँव-गाँव अधिकारी नियुक्त कर मुनादी करा रहा है और बरसों से पापा से जुड़े भोले-भाले लोगों को लॉलीपॉप देकर बलपूर्वक तोड़ने में लगा है। (प्रशासनिक आदेश सलग्न)।

क्या कोरोना के डर की जगह ‘जोगी’ने ले ली है जो मंत्रालय छोड़ कर छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रीगण मरवाही घूमने लगे हैं? प्रशासनिक दुरुपयोग और जोड़तोड़ अस्वस्थ राजनीति का दुःखद हिस्सा बन चुके हैं। किंतु जोगी परिवार का मरवाही से रिश्ता दल तक सीमित नहीं है बल्कि दिल की गहराइयों का है। यही हमारी असली ताक़त है।

दुनिया इधर से उधर हो जाए, मुझे पूरा विश्वास है कि पापा का आशीर्वाद-उन्होंने अपनी अंतिम कविता में मुझे लिखा था कि ‘शंखनाद हो चुका है, युद्ध प्रारम्भ है, मैं सारथी बनकर, तुम्हारा रथ चला रहा हूँ’-अंतिम साँस तक मेरे साथ है। जिसके रथ का सारथी स्वयं ‘अजीत’ है वो भले कैसे हार सकता है?

मैं पुनः मरवाही पधारे शासन के समस्त मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों और प्रतिनिधियों को अपनी शुभकामनाएँ देता हूँ। ईश्वर आपको लंबी उम्र दें।

Back to top button