मध्य प्रदेश

भोपाल में आमरण अनशन पर बैठे दो चयनित शिक्षकों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में किया भर्ती

आन्दोलनकारी शिक्षक सीएम से मिलने की कर रहे हैं मांग

भोपाल। प्राथमिक शिक्षक भर्ती-2020 में 51 हजार पदों की मांग को लेकर 5 जुलाई से आमरण अनशन जारी है। यहां 20 चयनित शिक्षक अनशन दे रहे हैं। गुरुवार को 2 अनशनकर्ताओं मंडी बामोरा ने अनामिका दांगी और दिव्यांग महेश कुमार की तबीयत अनशन के दौरान बिगड़ गई। इन्हें इलाज के लिए जेपी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। आमरण अनशन कर रहे शिक्षक मुख्यमंत्री शिवराज से मिलने की मांग कर रहे है। इनका कहना है कि जब तक हमारी मुलाकात सीएम से नहीं करवाई जाएगी, अनशन जारी रहेगा। यह जानकारी प्राथमिक शिक्षक भर्ती-2020 उत्तीर्ण संघ के संयोजक मंगल सिंह ने दी।

ये हैं प्रमुख मांगें

♦  प्राथमिक शिक्षक भर्ती-2020 में पूर्व में दिए गए पदों के अतिरिक्त शेष पदों पर रोस्टर जारी करके हमारी 51 हजार पदों की मांगों को पूरा किया जाए।
♦  प्रमोशन एवं रिटायरमेंट से रिक्त होने वाले प्राथमिक शिक्षकों के पदों को प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से भरा जाए।
♦  फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र से नियुक्ति प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों की नियुक्ति निरस्त की जाए एवं पात्र दिव्यांग अभ्यर्थियों से पदों की पूर्ति की जाए।

Back to top button