मध्य प्रदेश

कांग्रेस की मीटिंग कैंसिल होने पर नरोत्तम बोले… जनप्रिय नेताओं को किनारे कर रहे दिग्विजय और कमलनाथ

भोपाल। दिल्ली में शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, वरिष्ठ नेता सोनिया, राहुल, प्रियंका गांधी के साथ होने वाली मध्यप्रदेश के नेताओं की मीटिंग फिर कैंसिल हो गई। दो बार इस बैठक के स्थगित होने पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री और भाजपा नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। मिश्रा ने कहा- मप्र के दो डीके (दिग्विजय-कमलनाथ) कांग्रेस की वाट लगाए दे रहे हैं।

भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में गृह मंत्री ने कांग्रेस की मीटिंग स्थगित होने पर कहा- अगली तारीख भी तय नहीं है। 24 मई, फिर 26 मई, अब आगे गई… तारीख पर तारीख। दरअसल, कांग्रेस में दो तरह के नेता हैं। एक जनप्रिय नेता हैं। दूसरे 10 जनपथ के प्रिय नेता हैं। कांग्रेस में जनप्रिय नेताओं की वाट लगाकर रखी गई है। मध्यप्रदेश में ही अगर हम देखें तो जीतू पटवारी, अरुण यादव को कोई पूछ नहीं रहा। इन्हें हाशिए पर ढकेलने की कोशिश की जा रही है। 10 जनपथ के जो प्रिय हैं, उनको ही आगे बढ़ाते हैं।

मप्र के दो डीके कांग्रेस की लगा रहे वाट

गृहमंत्री ने कहा कि मप्र में दोनों डीके (दिग्विजय-कमलनाथ) कांग्रेस की वाट लगाए दे रहे हैं। कांग्रेस का हश्र समझ में आ रहा है। आप देखें तो राजस्थान में सचिन पायलट, जो जनता के बीच के आदमी हैं; छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल हैं, चारों तरफ बिनु पग चले सुने बिनु काना, करी विद कर्म करें विधि नाना (चौपाई सुनाते हुए कहा) वाली स्थिति है। दिल्ली में आलाकमान के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं की चुनावी बैठक राहुल गांधी की व्यस्तता के कारण टल गई।

आतंकियों का मामला अब एनआईए के हैंडओवर

हिज्ब उत तहरीर के संदिग्ध आतंकियों के पकड़े जाने के मामले पर नरोत्तम ने कहा- हिज्ब उत तहरीर के जो लोग पकड़े गए थे, उनके अलग-अलग राज्यों समेत इंटरनेशनल कनेक्शन सामने आए थे। मामले में अब केस डायरी एनआईए को सौंप दी गई है। एनआईए द्वारा ही जांच की जाएगी और भविष्य में इनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। मध्यप्रदेश में अशांति फैलाने वाला कैसा भी संगठन हो, बख्शा नहीं जाएगा। यह शांति का टापू है, यहां कानून का राज है। कोई भी अशांति फैलाने की कोशिश करेगा तो उसका फन कुचल दिया जाएगा।

Back to top button