मध्य प्रदेश

कमलनाथ बोले- बीजेपी की विकास यात्रा नहीं ये थी धिक्कार यात्रा

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम शिवराज और बीजेपी पर साधा निशाना

भोपाल। बीजेपी सरकार की विकास यात्रा को लेकर कांग्रेस बीजेपी और उसके नेताओं पर लगातार हमलावर बनी हुई है। इसी के चलते पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने विकास यात्रा को धिक्कार यात्रा बताते हुए कहा है कि यात्रा के दौरान बीजेपी नेताओं को जनता ने अच्छा आईना दिखाया है। कमलनाथ ने तंज कसा और कहा कि जनादेश से विश्वासघात करने के बावजूद आप मुझसे सवाल पूछने की हिम्मत कर रहे हैं। ज्ञात हो कि, मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार की विकास यात्रा का समापन हो गया है, लेकिन इसे लेकर प्रदेश में सियासत का दौर जारी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि- शिवराज जी सबसे पहले तो आपको इस बात की बधाई कि आपने मध्यप्रदेश में ‘धिक्कार यात्रा’ निकाली और जनता ने खुलकर आपको और आपके नेताओं को आईना दिखा दिया। जनता की प्रतिक्रिया से स्पष्ट है कि आप और आपकी सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। जनादेश से विश्वासघात करने के बावजूद आप सवाल पूछने की हिम्मत कर रहे हैं। मध्यप्रदेश की निराश्रित माताएं आप से सवाल कर रही हैं कि आपने नारी शक्ति संकल्प पत्र में वादा किया था कि जरूरतमंद अकेली माताओं के बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता देने हेतु एक विशेष सहायता निधि की शुरुआत की जाएगी। कहां है यह सहायता निधि? जवाब दीजिए?

Back to top button