मध्य प्रदेश

रिटायर्ड भेल अधिकारी से नौकरी के नाम पर डेढ़ करोड़ की ऑनलाइन ठगी

फरियादी ने धोखाधड़ी की शिकायत कोलकाता पुलिस से की

भोपाल। राजधानी के अयोध्या नगर थाना इलाके में रहने वाले भेल के रिटायर्ड अफसर को सायबर ठगों ने अपना शिकार बनाते हुए उन्हें बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर डेढ़ करोड़ रुपये की रकम आनलाइन ठग ली।

फरियादी ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी कि शिकायत पश्चिम बंगाल के कोलकाता में की थी। वहाँ पुलिस ने जीरो पर कायमी कर केस डायरी भोपाल पुलिस को भेजी जिसके आधार पर अयोध्या नगर पुलिस ने उन तीन आरोपियों के खिलाफ असल कायमी की है, जो फरियादी को अलग-अलग नंबरों से बार-बार फोन करते थे। थाना पुलिस के अनुसार मूल रुप से कोलकाता, पश्चिम बंगाल के रहने वाले 65 वर्षीय अभिजीत सिन्हा ने अपनी शिकायत में बताया था कि वो भेल से रिटायर्ड हैं, और मीनाल रेजीडेंसी में रहते हैं। रिटायरमेंट के बाद भी अच्छी नौकरी की तलाश में उन्होनें अलग-अलग वेबसाइट पर अपना बायोडाटा अपलोड किया था। 29 अक्टूबर 2022 को वो अपने मीनाल रेजीडेंसी वाले मकान पर थे, तब उनके पास अनजान नंबर से फोन आया। दूसरी और से बात करेन वाले व्यक्ति ने उनसे नौकरी से संबंधित बातचीत करते हुए बताया कि काफी के कारोबार से जुड़ी एक मल्टीनेशनल कंपनी का उन जैसै ही व्यक्ति की आवश्यक्ता है, यदि वो चाहे तो यह नौकरी हासिल कर मोटी सैलरी पा सकते है।

फरियादी ठग के झांसे में आकर तैयार हो गये। इसके बाद जालसाज ने उनसे तमाम कई तरह के प्रोसेस के नाम पर रकम की मांग की। ठग के झांसे मे आये अभिजीत सिन्हा ने कई किस्तों में उसे जून 2022 तक लगभग डेढ़ करोड़ की रकम दे दी। फदियादी ने बताया कि आरोपी को काफी रकम उन्होनें भोपाल में रहने के दौरान दी और बाकी रकम पश्चिम बंगाल से भी दी है। पैसा देने के बाद भी जब उन्हें नौकरी नहीं मिली तब उन्होंने आरोपी से रकम वापस करने को कहा।

इस पर जालसाज ने उनकी रकम नौकरी ज्वाइन के समय देने का भरोसा दिया और कुछ दिनो बाद मोबाइल बंद कर उनसे संपर्क करना ही बंद कर दिया। पुलिस बैंक डिटेल और फोन नंबर के आधार पर ठगो की सुरागशी में जुट गई है। फरियादी ने आरोपियो के नाम अरुण गुप्ता, रोहन और के श्रीवासन बताए हैं, पुलिस को आशंका है कि जालसाजो के नाम फर्जी हो सकते हैं।

Back to top button