मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में फिर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, गृह मंत्री ने दी खुली चेतावनी …

भोपाल. मध्यप्रदेश में एक बार फिर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. प्रदेश के 2 जिलों में यह मामले सामने आए हैं. इनमें आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गयी है. लेकिन गृह विभाग इन दोनों मामलों को लेकर गंभीर है. गृह मंत्री ने चेतावनी दी है कि भारत के खिलाफ टिप्पणी करने वाले सुन लें, भारत माता जिंदाबाद के नारे ही लगेंगे. विदेशी नारे लगेंगे तो कानून के मुताबिक उन पर सख्त कार्रवाई होगी. पूर्व में शाजापुर में मोहर्रम के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे, अब छतरपुर में भी यह नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है.

पूर्व में शाजापुर में मोहर्रम के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इसी तरह छतरपुर में भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का इस मामले में भी एफ आई आर दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. पाकिस्तान के नारे लगाने के मामले में गृह मंत्री  ने कहा कि शाजापुर और छतरपुर में पाकिस्तान के नारे लगाने वाले गिरफ्तार कर लिए गए हैं. इस तरह के नारे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गृह मंत्री  ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पूर्वजों ने उन्हें अच्छी भली सत्ता की नाव दी थी. लेकिन, राहुल गांधी के सही नेतृत्व नहीं करने के कारण उनकी नाव डगमगा रही है. इसलिए सवारियां पलायन कर रही हैं. उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में राहुल गांधी को अपनी यात्रा के प्रवेश करने से पहले उन झूठे वादों को लेकर प्रदेश की जनता से माफी मांगना चाहिए, जो उन्होंने किए थे. गृह मंत्री ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के सर्वेसर्वा दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जानते हैं कि राहुल को पुनः कांग्रेस की कमान देना घातक होगा. इसलिए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने राहुल के समर्थन में अध्यक्ष का प्रस्ताव पास ही नहीं किया.

पंजाब सीएम भागवत मान पर भी गृह मंत्री  ने तंज कसते हुए कहा कि एक ओर केजरीवाल शराब से परेशान हैं, दूसरी ओर शराबी नेता से भी परेशान हैं. केजरीवाल की पार्टी ने विदेश में देश का मान और सम्मान झुका दिया. महाकाल कॉरिडोर पर गृह मंत्री  ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से महाकाल कॉरिडोर देशवासियों को मिलने जा रहा है. महाकाल के भक्तों को यह बड़ी सौगात है.

प्रदेश में कोरोना की मौजूदा स्थिति की गृह मंत्री  ने जानकारी दी. उन्होंने बताया प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 19 केस आए हैं. जबकि 28 लोग ठीक हुए हैं. वर्तमान में संक्रमण दर 0.57 % है और रिकवरी रेट 98.70% है. वर्तमान में प्रदेश में 161 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 3309 सैंपल लिए गए हैं.

Back to top button