मध्य प्रदेश

द इंदौर स्टोरी : मुस्लिमों ने बांटें पर्चे… संघ और बजरंग दल लड़कियों को लव ट्रैप में फंसा करवा रहे धर्मांतरण

पर्चे में ये लिखा... बहन तू उनका शिकार ना बनना... तू भगवा लव ट्रैप में ना फंसना... तेरी इज्जत सारी दुनिया के मुसलमानों की जान से ज्यादा कीमती है...

♦  संस्कृति मंत्री ठाकुर बोलीं… आरोप गलत, मुस्लिम बेटियां यदि हिंदुओं को अपना जीवन साथी चुनती हैं, तो उसमें गलत क्या है। हिंदू अपनी पत्नी को पूरी इज्जत के साथ गृहलक्ष्मी बनाकर रखता है

♦  शहर मुफ्ती बोले… लव ट्रैप पर्चे के पक्ष में हूं। ये पर्चा ठीक ही लिखा है। हालात जिस तरह से बनाए जा रहे हैं, बाजार में मुस्लिम लड़कियां जहां भी जाएं अपनी बहन-भाई के साथ ही जाएं।

भोपाल। एक तरफ द केरल स्टोरी की चर्चा है। दूसरी तरफ मुस्लिम युवाओं का एक पर्चा चर्चा में है। इसमें ‘भगवा लव ट्रैप’ का जिक्र है। इंदौर में दो दिन पहले बजरंग दल और आरएसएस के खिलाफ ‘भगवा लव ट्रैप’ के पर्चे बांटे जाने के बाद विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने इसे आरएसएस-बजरंग दल के खिलाफ षडयंत्र बताया तो मुफ्ती ने पर्चे को सही बताया है। मुफ्ती ने कहा पर्चे में कुछ भी गलत नहीं लिखा है। मुस्लिम बहनें बाहर निकलें तो अपने भाई-बहन या परिवार के साथ ही निकलें। इसके कुछ ही समय बाद इंदौर में हिंदू लडक़े के साथ जा रही एक मुस्लिम लडक़ी के मामले में दोनों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

मंत्री ठाकुर ने इंदौर में मीडिया से कहा कि ‘लव ट्रैप’ जैसे पर्चों की बात तब उठ रही है जब हम पिछले 25 सालों में धर्मांतरण और लव जिहाद के लाखों प्रमाण पेश कर चुके हैं। तभी तो सरकार को सख्ती के साथ लव जिहाद कानून लाना पड़ा। ये लोग अपनी बातों को छुपाने के लिए ‘लव ट्रैप’ जैसे पर्चे छपवा रहे हैं। आप कश्मीर फाइल्स देखिए, द केरल स्टोरी देखिए, वहां आपको सच्चाई पता चलेगी।
लव जिहाद पर ठाकुर बोलीं मुस्लिम बेटियां यदि हिंदुओं को अपना जीवन साथी चुनती हैं, तो उसमें गलत क्या है। हिंदु अपनी पत्नी को पूरी इज्जत के साथ गृहलक्ष्मी बनाकर रखता है। ऐसे मामले के उन्होंने कुछ उदाहरण भी दिए। उनका बयान उस समय आया। ठाकुर का ताजा बयान इंदौर में रावजी बाजार में आरएसएस और बजरंग दल के लोगों से मुस्लिम महिलाओं को सतर्क करने वाले पर्चे बांटे जाने से जुड़ा है।

‘लव ट्रैप’ का विवादित पर्चा

तेरे ईमान की कीमत 7 जमीन और 7 आसमानों से ज्यादा है। तेरी इज्जत सारी दुनिया के मुसलमानों की जान से ज्यादा कीमती है। तू अपने वालिद का फक्र है, तू अपने भाई का गुरूर है, तू अपने खानदान की इज्जत है, तू कोई मामूली नहीं है बहन, बल्कि तू इस्लाम की शहजादी है। काफिर (आरएसएस व बजरंग दल) हर साल 10 लाख मुस्लिम लड़कियों को मुर्तद (काफिर) बनाकर उनकी इज्जत को तार-तार करना चाहते हैं।

आरएसएस, बजरंग दल हो रहे बदनाम

उषा ठाकुर ने विवादित पर्चे को लेकर कहा कि पूरा मामला उस समय सामने आया है जब उन्होंने डाटा के साथ दूसरे वर्ग के लोगों की सच्चाई सामने रख दी है। उन्होंने कहा कि आरएसएस और बजरंग दल पर गलत आरोप मढ़ा है। हम इस मामले में पहले ही प्रमाण दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर यह सभी सही होता तो धर्मांतरण जैसा कठोर कानून लाने की जरूरत नही पड़ती।

भाइयों-परिवार के साथ ही निकलें

मुफ्ती शहर सैयद सालवी मिसबाई ने लव ट्रैप पर्चे का समर्थन किया है। मुफ्ती ने कहा कि ये पर्चा किसी भाई ने लिखा है, उसमें ठीक ही लिखा है। बाजार में जहां भी जाएं अपनी बहन-भाई के साथ ही जाएं। क्योंकि दुनिया आपकी ओर नजर लगाए बैठी हुई है। पर्चे में ऐसी कोई बात नहीं लिखी है जो संविधान के खिलाफ हो। हर व्यक्ति को अपने धर्म की हिफाजत करना चाहिए।

लडक़ी के साथ हिन्दू लडक़े को पीटा

इंदौर के छोटी ग्वाल टोली इलाके में गुरुवार रात एक हिंदू लडक़े और मुस्लिम लडक़ी का पीछा करते हुए कुछ मुस्लिम युवकों ने पहले तो वीडियो बनाएं फिर दोनों के साथ मारपीट भी की। मुस्लिम युवकों ने लडक़ी पर इस्लाम को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए काफी अभद्रता भी की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button