मध्य प्रदेश

पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की बेटी को चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी, केस दर्ज

पवैया एवं उनकी बेटी समीधा की सुरक्षा बढ़ाई, आरोपी की तलाश जारी

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हिंदूवादी छवि के नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके जयभान सिंह पवैया की बेटी समीधा सिंह को किसी ने लेटर भेजकर धमकाया है। उन्हें डाक के जरिए लेटा मिला है। धमकी देने वाले ने लेटर में लिखा है- ‘तेरे चेहरे पर तेजाब फेंक दूंगा और तेरे पिता (जयभान सिंह पवैया) को भी दो महीने के अंदर मार डालूंगा।’ शनिवार को ग्वालियर के जनकगंज थाने में इस मामले में मामला दर्ज किया गया है। चिट्‌ठी भेजने वाले की तलाश की जा रही है।

इधर, जयभानसिंह पवैया और उनकी बेटी की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। दोनों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए जा रहे हैं। जयभान सिंह पवैया की बेटी समीधा सिंह माधव कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में पदस्थ हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार समीधा सिंह को भेजे पत्र में खुले शब्दों में पिता और बेटी को धमकाया गया है। जयभान सिंह पवैया प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं और देशभर में कट्टर हिंदूवादी नेता के रूप में जाने जाते हैं। जयभान सिंह पवैया और उनकी बेटी समीधा सिंह को लेटर भेजकर धमकाने की जैसे ही खबर फैली, प्रदेशभर में हड़कंप सा मच गया।

Back to top button