पेण्ड्रा-मरवाही

जिले की पहली सौगात, शुरू होगा ब्लड बैंक, आधारभूत तैयारियां चालू

पेंड्रा (सुयश जैन)। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में अतिशीघ्र ब्लड बैंक मूर्त रूप लेने जा रहा है। जिले में सैकड़ों की संख्या में सिकलिंग, एनिमिक, थैलीसीमिया के मरीज जिनको नियमित रूप से ब्लड लगता है लेकिन ब्लड बैंक नहीं होने से उनको ब्लड के लिये बहुत ज्यादा परेशान होना पड़ता है। अब ब्लड बैंक मूर्तरूप लेने की दिशा में आगे बढ़ना शुरू कर दिया है। सेनेटोरियम परिसर स्थित पुराने भवन में आज ब्लड बैंक के लिये आधारभूत संरचना उन्नत पैथो लैब, ब्लड ब्लीड सेक्शन, ब्लड फ्रीजर रूम सहित ब्लड बैंक स्ट्रक्चर हेतु निरीक्षण किया गया।

गौरतलब है कि सेनेटोरियम हॉस्पिटल में पूर्व से ही ब्लड कलेक्शन सेंटर था लेकिन कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ था। आज गौरेला पेंड्रा मरवाही के नवपदस्थ सीएचएमओ डॉ. देवेंद्र सिंह पैकरा, ड्रग इंस्पेक्टर सोनम जैन की अगुवाई में ब्लड बैंक हेतु आवश्यक संसाधन की उपलब्धता हेतु तैयारी की शुरुआत की गई।                       

ज्ञात हो कि जिले में सीएचएमओ डॉ. देवेंद्र सिंह पैकरा के पदस्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की उमीद जगी है। यही नही अब ब्लड बैंक के लिये बिलासपुर पर निर्भरता भी खत्म होगी। यह ब्लड बैंक इस नवीन आदिवासी जिले को स्वास्थ्य की दृष्टि से किसी बड़े सौगात से कम नहीं होगा।

इस दौरान क्षेत्र में ब्लड मुहैया कराने वाली हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन ग्रुप के संस्थापक आलोक तिवारी, सदस्य देवीप्रसाद सिंह, राहुल जायसवाल, पीडब्ल्यूडी इंजीनियर मनोज जैन उपस्थित थे।

ब्लड बैंक खुलने से अब लोगों को बहुत ज्यादा राहत मिलेगी, ब्लड बैंक के लिये हमारे पास पर्याप्त डोनर है ब्लड बैंक में कभी ब्लड की कमी नहीं होने दी जायेगी।

आलोक तिवारी, संस्थापक हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन

Back to top button