पेण्ड्रा-मरवाही

पेंड्रा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का 800 मरीजों ने उठाया लाभ, रायपुर से आए चिकित्सकों ने किया परीक्षण

पेंड्रा (आशुतोष दुबे)। पं. दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य समिति पेंड्रा के तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श व जांच शिविर का आयोजन शिशु मंदिर में 1 मार्च रविवार की दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया। स्वास्थ शिविर के मुख्य अतिथि जिला गौरेला पेंड्रा गौरेला मरवाही के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष राकेश मिश्रा डीएफओ मरवाही रहे। शिविर में पद्मश्री अनुज शर्मा की उपस्थिति ने शिविर में आए लोगों को विशेष आकर्षित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सत्य प्रकाश फरमानिया, धर्म प्रकाश सातूवाला, पंचम केशरी, महेश साहू, ओमप्रकाश बंका, पवन सुल्तानिया, देवेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे।

शिविर में रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श तथा जाँच की गई। उपस्थित चिकित्सकों में डॉ. मंजू सिंह स्तन कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ. हेमंत तंवर अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. श्रुति स्थापक स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. पार्थ स्थापक डीएम कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. गंभीर सिंह सर्जन एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. एआई मिंज रहे। जिनके दिशा-निर्देश तथा देखरेख में जांच शिविर संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के संयोजक राकेश जालान नगर पंचायत अध्यक्ष रहे। सह आयोजक हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन ग्रुप एवं लायनेस क्लब पेंड्रा संयुक्त रूप रहे। शिविर में कुल 800 मरीजों ने पंजीयन कराया तथा सभी का स्वास्थ जाँच चिकित्सकों की विशेषज्ञ टीम द्वारा किया गया। इस आयोजन में काव्या फाउंडेशन द्वारा 150 लोगों की एनिमिया जाँच के साथ ही हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन ग्रुप के द्वारा 20 यूनिट रक्तदान कराया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजन समिति को बधाई दी तथा ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने की बात कही। छालीवुड स्टार अनुज शर्मा ने कार्यक्रम की खूब सराहना की। कार्यक्रम के संयोजक नपं अध्यक्ष राकेश जालान ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए आयोजन का उद्देश्य तथा निरंतर शिविर के आयोजन करने के लिए आश्वस्त किया, जिससे ग्रामीण अंचलों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सके।

इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के संयोजक नगर पंचायत पेंड्रा अध्यक्ष राकेश जालान, राकेश चतुर्वेदी, आदर्श नायक, सोनू वाधवानी, उमेश सुन्तानिया, शरद गुप्ता, रामजी श्रीवास, मनीष श्रीवास, रत्न महलवाला, अंकित बुंदेला, प्रखर तिवारी, आशुतोष दुबे, आशुतोष गुप्ता, उज्वल तिवारी, अरविंद नामदेव, रामबहादुर सिंह, राजा उपेन्द्र बहादुर, प्रेमवती कोल, मैकू भरिया, सुनीता राठौर, गोलू राठौर, जयदत्त तिवारी, अरुणा जायसवाल, पारस चौधरी, शाहिद रैन, भावना करेलिया, शकुंतला गणेश जायसवाल, भुधर सोनी, प्रशांत श्रीवास, पवन केशरवानी, राजेश अग्रवाल, रवि फरमानिया, मंजू जायसवाल, कल्लू राजपूत, महेंद्र सोनी, शंकर कंवर आदि गणमान्यजन उपस्थित थे।

Back to top button