बिलासपुर

तखतपुर में दो और मस्तूरी तहसील के एक गांव को कलेक्टर डॉ़ अलंग ने घोषित किया कंटोनमेंट जोन

तीन किलोमीटर की परिधि को माना गया बफर जोन

बिलासपुर। जिले के तीन गांवों को कंटोनमेंट जोन घोषित किया गया है। यह पहली बार है जब ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को लेकर जिला प्रशासन ने इतनी गंभीरता बरती है। इन गांवों से लगे हुए तीन किलोमीटर परिधि को बफर जोन घोषित करते हुए मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर सभी तरह की गतिविधियों पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है। सभी कंटोनमेंट जोन में अधिकारियों की नियुक्ति की गई है और यहां पुलिस के जवान भी पर्याप्त संख्या में रहेंगे।

प्रवासी मजदूरों के आने के बाद बिलासपुर जिले में भी कोरोना ने चिंता बढ़ा दी है। ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने हर वो तैयारी कर ली है जिससे कोरोना का फैलाव किसी भी सूरत में दूसरे गांवों में न हो। बिलासपुर जिले के तखतपुर तहसील के ग्राम ढन-ढन और करनकापा तथा मस्तूरी के ग्राम निमतरा को कंटोनमेंट जोन घोषित किया गया है। कलेक्टर डॉ.संजय अलंग के हस्ताक्षर से जारी आदेश और दिशा-निर्देश में हर कंटोनमेंट जोन का अलग-अलग ब्यौरा दिया गया है। यह स्पष्ट किया गया है कि कंटोनमेंट जोन में तीन किलोमीटर की परिधि में कौन-कौन से गांव आएंगे। इस तीन किलोमीटर की परिधि को बफर जोन कहा गया है। अब कंटोनमेंट जोन के अलावा बफर जोन में शामिल गांवों में भी मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यानी कि इन गांवों में किराना, सब्जी की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। गांव में लोग घूमकर सब्जी भी नहीं बेच सकेंगे। यहां सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। कंटोनमेंट जोन की निगराने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है।

तीनों कंटोनमेंट जोन के लिए प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गई है। लोक निर्माण विभाग को बेरिकेटिंग की जिम्मेदारी दी गई है। यहां केवल एक प्रवेश और निकासी का द्वार होगा। इसी तरह स्वासथ्य विभाग के अधिकारी सैंपल संग्रहण एसओपी के अनुसार करेंगे। लोगों को दवा, मास्क की व्यवस्था कराएंगे। जनपद के अधिकारी सेनेटाइजिंग की व्यवस्था करेंगे और अन्य आवश्यक वस्तुओं की जिम्मेदारी इन्हें दी गई है। महिला बाल विकास विभाग को कंटोनमेंट जोन एवं बफर जोन के अंतर्गत घरों का एक्टिव सर्विलांस की व्यवस्था देखेंगे। इसी तरह शिक्षा विभाग को कंट्रोल रूप संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।

Back to top button