पेण्ड्रा-मरवाही

स्कूल में हुई चोरी के मामले में संगठन सामने आया, मरवाही थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

मरवाही।प्राथमिक शाला गरलैया टोला में हुई चोरी के मामले में आरोपियों के नहीं पकड़े जाने को लेकर छग प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कमाल खान व संरक्षक वीके तिवारी के नेत्त्व में थाना प्रभारी मरवाही को एक ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई है।

ज्ञात हो कि इस स्कूल में पहले भी लगभग 9 बार चोरी हो चुकी है। लेकिन मामला केवल पुलिस को सूचना देने तक सीमित रहा। अब तक पुलिस की पहुंच चोरों तक नहीं हो पाई। इसके पूर्व इस स्कूल में 10 फरवरी 2020 की रात को चोरों के द्वारा स्कूल का ताला तोड़ कर गंज, 2 बटुआ, लोहा का पाइप, 10 किलो चावल, 3किलो दाल एवं अन्य सामान चोरी कर ले गए है। इसके साथ साथ खंबे से मीटर को गया सर्विस तार भी चुरा कर ले गए है।

पूर्व में कर्मचारियों की उपस्थिति लेने वाले टेबलेट की भी चोरी की गई है इस संबंध में दिल्ली बुलेटिन ने एक विस्तृत समाचार गत 16 फरवरी को प्रकाशित किया था। अब तक चोरों के नहीं पकड़े जाने को लेकर अब संगठन को सामने आना पड़ा है। सह स्कूल थाने से महज 3 किमी की दूरी पर स्थित है और वहां लगातार चोरी होने के बाद भी चोरों का पुलिस की पकड़ से बाहर होना संदेह को जन्म देता है।

Back to top button