छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने के बाद डॉ.. केके ध्रुव ने बरौर के नेटेश्वरी मंदिर से किया प्रचार अभियान का शुभारंभ, बड़ी संख्या में कांग्रेसजन रहे उपस्थित …

मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कल ही डॉ. केके ध्रुव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।डॉ. के के ध्रुव को कांग्रेस का टिकट मिलते ही कल शाम मरवाही में खुशियां छा गई और देर शाम डॉ. ध्रुव के कांग्रेस कार्यालय आने पर मरवाही के सभी व्यापारियों व आम जन डॉ. ध्रुव को बधाई देने के लिए टूट पड़ा।यही नही कल शाम को ही मरवाही के व्यापारियों ने अतिशबाजी कर कांग्रेस आलाकमान के इस निर्णय का स्वागत किये। इसी बीच डॉ. ध्रुव को जिले के कांग्रेस पार्टी से भी बधाई देने वालो ला सिलसिला भी चालू हो गया।

उनको प्रत्याशी बनाये जाने पर कल ही प्रदेश कांग्रेस के महासचिव उत्तम वासुदेव जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहनलाल शुक्ला,आदिवासी नेता धनसिंह कवर,गजमति भानू,अशोक शर्मा, रमेश साहू, अजित श्याम, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, कांग्रेस नेता राकेस मसीह, नारायण शर्मा, घनश्याम ठाकुर, हरीश राय, वीरेंद्र बघेल, विवेक पोर्ते, दया वाकरे, राजेन्द्र ताम्रकार सहित सैकड़ों नेताओं ने अपनी बधाई डॉ. ध्रुव को दी।

बरौर के नेटेश्वरी मंदिर से किया प्रचार अभियान की शुरुवात की। डॉ. ध्रुव आज बरौर के प्रसिद्ध नेटेश्वरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद अपने चुनाव अभियान की शुरुवात की। इसके बाद वे ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मरवाही में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ एक सौजन्य बैठक कर जिला कांग्रेस कार्यालय पेंड्रा निकल गए। इस दौरान डॉ. केके ध्रुव के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस नेता नारायण शर्मा, राकेश मसीह, वीरेंद्र बघेल, विवेक पोर्ते, हरीश राय, बबलू राय, नितिन राय सहित दर्जनों कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दिल्ली बुलेटिन से बात करते हुए डॉ. केके ध्रुव अपनी जीत के प्रति आस्वस्त नजर आए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी भूपेश बघेल के विकास कार्यों, डॉ. महंत परिवार के प्रेम, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी की कुशल नीति, मरवाही के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत व मरवाही की जनता के आशीर्वाद से वे जरूर जीतेंगे। डॉ. केके ध्रुव ने मरवाही को शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की बात कही।

Back to top button