मध्य प्रदेश

दमोह का गंगा जमना स्कूल : पुलिस ने देर रात स्कूल संचालक के ठिकानों पर दी दबिश, कई हिरासत में

स्कूल में जबरन हिजाब पहनाने का मामला

भोपाल। दमोह स्कूल मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। गंगा जमना स्कूल छात्राओं को स्कार्फ नहीं बल्कि हिजाब पहना रहा था। स्कूल जाते ही छात्राओं को हिजाब दिए जाते थे। स्कूल संचालकों पर देर रात पुलिस ने दबिश थी। हाजी इदरीस खान और उसके करीबियों पर छापेमार कार्रवाई की। पुलिस हिजाब पहनाने वाली 5 शिक्षकों से पूछताछ कर रही है। स्कूल प्राचार्य समेत कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। अब तक की जांच में कई खुलासे हुए है। पुलिस कई ठिकानों पर छापा मार चुकी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली पुलिस ने देर रात छापा मारा है। गंगा जमना स्कूल की प्राचार्य सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य लोगों के फरार होने पर परिजनों को कोतवाली में बैठाया गया। हालांकि, गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं पुलिस इस कार्रवाई की जानकारी मीडिया को देने से बचती नजर आई। गंगा जमुना स्कूल हिजाब विवाद के बाद छात्राओं को जबरन हिजाब पहनने और इस्लामिक शिक्षा देने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। स्कूल के प्रबंधक, प्राचार्य सहित स्टाफ पर मामला दर्ज हुआ था। स्कूल संचालकों पर 295 क 506 आईपीसी जेजे एक्ट की धारा 75 और 87 धाराओं के तहत मामला दर्ज है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।

Back to top button