मध्य प्रदेश

जैविक अपशिष्ट से बायो सीएनजी बनाने वाले प्लांट का किया अवलोकन

नेपाल के प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ ने देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में स्वच्छता संबंधी प्रबंधन के कार्यों को सराहा

इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने आज देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में स्वच्छता संबंधी प्रबंधन के कार्यों को देखा। इस दौरान उन्होंने जैविक अपशिष्ट से बायो सीएनजी बनाने वाला एशिया के सबसे बड़े तथा देश में अपने तरह के पहले और अनूठे प्लांट का अवलोकन किया। इस प्लांट का लोकार्पण गत 2022 के फरवरी माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था। यह प्लांट वेस्ट टू वेल्थ गोबर-धन योजना के अंतर्गत निर्मित है। मिनिस्टर इन वेटिंग एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ का स्वागत किया।

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्लांट की जानकारी ली। उन्होंने अपने मंत्रिमण्डलीय सदस्यों और अधिकारियों के साथ जैविक अपशिष्ट से बायो सीएनजी बनाने की प्रक्रिया को देखा और जानकारी ली। उन्होंने सीएनजी के कमर्शियल लाभ के बारे में भी जानकारी ली। प्रचंड ने नेपाल में बायो सीएनजी प्लांट स्थापित करने के संबंध में रुचि दर्शाई। उन्होंने इस संबंध में नगर निगम इंदौर से सहयोग की अपेक्षा भी व्यक्त की।

इस मौके पर महापौर भार्गव और नगर निगम की आयुक्त हर्षिका सिंह ने बायो सीएनजी प्लांट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि यह बायो सीएनजी प्लांट पीपी मॉडल पर आधारित है। इस प्लांट की स्थापना पर जहां नगर निगम इंदौर को कोई वित्तीय वहन नहीं करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी और प्लांट को स्थापित करने वाली एजेंसी प्रति वर्ष नगर निगम को एक निश्चित राशि प्रीमियम के रूप में दे रही है। इस प्लांट से जहां एक और बायो सीएनजी गैस का उत्पादन हो रहा। वहीं दूसरी और उच्च गुणवत्ता की आर्गेनिक कम्पोस्ट खाद्य भी मिल रही है। यह प्लांट जीरो इनर्ट पर आधारित है, जहां किसी प्रकार का अनुपचारित वेस्ट नहीं मिलता है।
प्लांट से उत्पन्न होने वाली। गैस का उपयोग नगर निगम द्वारा संचालित लोक परिवहन की बसों में भी किया जा रहा है। इसके अलावा उपरोक्त प्लांट के संचालन से कार्बन क्रेडिट भी अर्जित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री प्रचंड देवगुराडिय़ा में ही स्थित सूखे कचरे के सेग्रिगेशन सेंटर भी पहुंचे और उन्होंने यहां सेग्रीगेशन की प्रक्रिया को देखा।

नेपाल पीएम का जगह-जगह गीत-संगीत और नृत्यों के जरिये किया भव्य स्वागत, अभिनंदन

प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ का इंदौर से उज्जैन जाते और वापस इंदौर आते समय अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया। जगह-जगह स्कूली तथा महाविद्यालय के विद्यार्थियों आदि ने गीत-संगीत और नृत्यों की प्रस्तुतियों के साथ प्रचंड का भव्य और आत्मीय अभिनंदन किया। इंदौर से उज्जैन जाते वक्त गांधीनगर सुपर कॉरिडोर पर चोईथराम और टीसीएस चौराहे पर नरसिंहमुजी के विद्यार्थियों ने नृत्य, लव कुश चौराहे पर सत्य साईं विद्यालय के बच्चों ने बैंड, वैष्णव विद्यापीठ वैष्णव इंस्टिट्यूट के बच्चों ने गणेश वंदना एवं क्लासिकल डांस, काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने इंदौरी आर्टिस्ट समूह ने शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रचंड का स्वागत और अभिनंदन किया। इसी तरह उज्जैन से वापस इंदौर आते समय गार्डन आफ इट रेस्टोरेंट के सामने श्री राम स्कूल के बच्चों ने वंदना एवं डांस, चारपाई रेस्टोरेंट के सामने सिका स्कूल के बच्चीयों ने डांस एवं शिव तांडव, मोती टॉकीज सांवेर रोड़ के सामने कन्या स्कूल सांवेर के बच्चों ने मध्यप्रदेश गान, आईपीएस अकादमी सांवेर रोड़ पर वहीं के बच्चों ने ‘पधारो म्हारो देश…संगीत गान, बापट चौराहा पर कल्चरल डिपार्टमेंट द्वारा आदिवासी नृत्य की प्रस्तुतियों के माध्यम से श्री प्रचंड का स्वागत किया गया।

Back to top button