मध्य प्रदेश

19 जून से पहले नहीं खुलेंगे स्कूल : भीषण गर्मी को देखते हुए भोपाल व इंदौर कलेक्टर ने जारी किए आदेश

भोपाल। नवतपा के बाद राजधानी भोपाल व इंदौर जिलों सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इसी बीच दोनों शहरों में अनेक निजी स्कूलों शिक्षण कक्षाएं शुरू हो रहीं हैं। इसको ध्यान में रखते हुए इंदौर व भोपाल जिला कलेक्टर्स ने आदेश जारी कर 19 जून 2023 से पहले सभी प्रकार के स्कूलों में बच्चों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

भीषण गर्मी को देखते हुए इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया है कि पूरे इंदौर जिले में 18 जून तक सभी तरह के शासकीय व अशासकीय स्कूलों में अवकाश रहेगा। इसके बाद 19 जून से ही स्कूल खोले जा सकेंगे। कलेक्टर के अनुसार बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। ऐसे ही भोपाल जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी कर 18 जून तक सभी प्रकार के शासकीय व अशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। इंदौर व भोपाल दोनों ही जिलों में यह अवकाश सभी सरकारी व निजी मप्र बोर्ड से संबद्ध, सीबीएसई एवं आईसीएसई स्कूलों पर लागू रहेगा। इसके बाद 19 जून या इसके बाद ही कक्षाएं शुरू की जा सकेंगी। सूत्रों के अनुसार भीषण गर्मी को देखते हुए जल्द ही ग्वालियर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सिंगरौली, जबलपुर, भिंड, मुरैना, खरगौन, धार सहित कुछ अन्य जिलों के कलेक्टर्स भी इसी आशय के आदेश जारी कर सकते हैं।

Back to top button