मध्य प्रदेश

यूपी में माफिया डॉन अतीक-अशरफ की हत्या के बाद सीएम शिवराज सिंह की सुरक्षा हुई सख्त

सीएम के कार्यक्रम कवरेज करने से पूर्व पत्रकारों को दिखाना होगा अपना आईडेंटिटी कार्ड

भोपाल। उत्तरप्रदेश में माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद पर हुए हमले के बाद मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। सीएम भोपाल में रहने पर रोज सुबह प्राय: स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण करते हैं, इसमें प्रतिदिन मीडिया को कवरेज के लिए आमंत्रित किया जाता है। अभी तक बिना कार्ड चैक किए माइक आईडी व कैमरा, वीडियो कैमरा लेकर मीडियाकर्मी कवरेज के लिए पहुंचते रहे हैं, लेकिन रविवार को सीएम के पौधरोपण में बिना कार्ड के स्मार्ट सिटी पार्क में मीडिया को एंट्री नहीं दी गई।

पौधरोपण का कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों को विशेष तौर पर चेक करने और उनके आईडी कार्ड देखने के बाद ही सुरक्षा कर्मियों ने एंट्री दी। बताया जा रहा है कि शनिवार को उप्र में माफिया अतीक व उसके भाई अशरफ पर हमले की घटना के बाद मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सेक्योरिटी टाइट कर दी गई है। इससे फर्जी मीडियाकर्मियों की एंट्री भी बंद हो जाएगी। इतना ही नहीं पुलिस भी अब मीडियाकर्मियों का सत्यापन करेगी।

Back to top button