लेखक की कलम से

समझदारी और धैर्य से ही कोरोना को हराया जा सकता है …

दोस्तों कोरोना का कहर एक बार फिर उसी ऊंचाई के आंकड़े को छू रहा है जैसा पिछले साल था। बीते कई महीनों से हम स्वयं इतने लापरवाह हो गए हैं कि न तो मास्क को जरूरी समझते हैं न ही 2 गज की दूरी को अहमियत दे रहे हैं।

भरे बाजार और मेले के रूप में इसका उदाहरण देखा जा सकता है। परिस्थितियां काबू से बाहर होती जा रही है। इसलिए सरकार को पुनः सख्त रुख अख्तियार करने की आवश्यकता महसूस होने लगी है। दोस्तों संक्रामक बीमारी कोई भी हो एक बार जब शरीर में प्रवेश कर जाती है तो उसका कहर मरीज को किस हद तक प्रभावित करेगा कहना मुश्किल है।

इससे बचने का सबसे बेहतर तरीका सावधानी और समझदारी से अपना हर हाल में बचाव करना है। हमें यह समझना होगा कि कुछ दिन की सावधानी हमें इस भयंकर बीमारी से बचा सकती है और टीकाकरण से इसकी रोकथाम की जा सकती है। अतः कोरोना वैक्सीन नेशन अवश्य करवाएं और अभी भी ध्यान रखें 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी।

 

©डॉ रश्मि दुबे, गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश        

Back to top button