छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

एसपी सूरज सिंह की कार्यकुशलता से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में शांति व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ …

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में पुलिस विभाग की कार्यवाही से अब अपराधियों व अवैध कारोबारियों की नींद उड़ी हुई है। जिले में पदस्थ पुलिस अधीक्षक आईपीएस के कार्यकुशलता से जिले के पुलिस बल का मनोबल बढ़ा हुआ है तो वही अब आमजन भी सुरक्षित महसूस कर रहा है।

जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात 2015 बेच के तेजतर्रार युवा आईपीएस सूरज सिंह इससे पहले दंतेवाड़ा में एडिशनल एसपी थे। जहां विभाग ने नक्सली उन्मूलन में भी उनका लोहा माना था। जब गौरेला पेंड्रा मरवाही नया जिला बना तो उन्हें यहाँ का पहला पुलिस अधीक्षक बनाया गया। अपने 6 माह के कार्यकाल में उन्होंने अपनी कार्यकुशलता से जिले में अमिट छाप छोड़ी है। चाहे सीमा में चौकसी हो या गस्त हो या जिले के अंदर शांति व सुरक्षा व्यवस्था हो वे खुद मॉनिटरिंग करते रहते हैं। उनके नेतृत्व में पुलिस ने जिले के 6 से अधिक अंधे कत्ल व रेप जैसे गंभीर मामलों की गुत्थी को सुलझसई है।

जिले में अवैध शराब, गांजा, तस्करों के पर कार्यवाही जारी है। पुलिस का दावा है कि जिले में इनकी तस्करी अब न के बराबर हो रही है। यह जिले के एसपी की कार्यकुश्लाता ही है कि एक साल पहले यहां सट्टा, जुआ व रेत तस्करों का गैंग हावी था अब इस जिले में सट्टा, जुआ व रेत तस्करी जैसे अवैध कारोबार पूरी तरह से बंद है। चाहे वह महिला सुरक्षा हो, त्यौहारों में शांति व्यवस्था हो या चोरी, मारपीट व लड़ाई-झगड़े के मामले हो जिला पुलिस की कार्यवाही बदस्तूर जारी है।

यही नहीं पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में कोरोना संक्रमण काल में जिले की पुलिस विभाग के द्वारा अच्छा काम किया गया। चाहे वह शहर में गश्त हो, सीमा में चौकसी हो या जिले के अंदर जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी देने की बात हो अपने सभी उत्तरदायित्वों का संकट की घड़ी में बखूबी निर्वहन किया और अपनी ड्यूटी निभाई। उनकी कार्यशैली से पुलिस विभाग के प्रति जनता का विश्वास और भी प्रागढ़ हुआ है।

अपनी कार्यशैली से सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे आईपीएस सूरज सिंह परिहार की तारीफ विधानसभा अध्यक्ष, गृहमंत्री, प्रभारी मंत्री सहित अन्य मंत्री व नेतागण भी खुले मंच से कर चुके हैं।

Back to top button