पेण्ड्रा-मरवाही

बिजली के बिना कूप से कैसे खेती करें मुख्यमंत्री जी – वीरेन्द्र बघेल

पेंड्रा (सुयश जैन)। जोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ने आरोप लगाया है कि सरकार गांव-गांव कुआं तो बनवा रही है लेकिन आज तक उन गरीब हितग्राहियों को बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है। बिजली कनेक्शन नहीं दिये जाने के कारण अधिकांश हितग्राही खेती-किसानी नहीं कर पा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पूर्ववर्ती केंद्र सरकार की महती योजना मनरेगा से गांव-गांव कुआं या कूप निर्माण कराया गया है। अधिकांश गांवों में आदिवासियों अथवा गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लघु अथवा सीमांत कृषकों की खेत में रोजगार गारंटी योजना से कूपों का निर्माण करवाया गया है।   जोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग द्वारा अभी तक उन हितगाहियों के कुओं तक बिजली कनेक्शन नहीं दिया है जिसके कारण वे पम्प नहीं लगा पाए हैं।

ज्ञात हो कि राज्य में इन कुओं का निर्माण खेत व बड़ी सिंचाई के लिए पानी की कमी को पाटने के लिए सरकार ने वृहद रूप से पंचायतों में कुआं निर्माण की योजना तैयार की है। ताकि किसानों को फसलों के साथ सब्जी आदि उत्पादन कर सके और इससे छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना बड़ी विकास को  भी बल मिले और किसान आत्मनिर्भर बन सके।

ज्ञात हो कि राज्य के हर पंचायत में 10 से 15 कुआं बनकर तैयार है जबकि पंचायतों में और कूप निर्माण की कार्य योजना भी बनकर तैयार है और जल्द ही इनका निर्माण कार्य भी होगा लेकिन इन कूपों में बिना बिजली कनेक्शन के ये योजना अपना मूर्त रूप लेने में विफल हो रहा है।

जोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल ने कहा कि शासन कूप का निर्माण तो करवा रही है लेकिन अभी तक इनको विद्युत कनेक्शन नहीं मिल पाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि हितगाही खेती या पीने के पानी के लिए कुआं, पम्प के लिये आवेदन काफी समय से बिजली विभाग में जमा किये हैं पर आज तक इन हितग्राहियों को बिजली कनेक्शन नहीं मिला है।

उन्होंने कहा कि अगर इन सभी कूपो में पम्प लगता है और इनको बिजली कलेक्शन  मिलता है तो किसानों की बहुत बड़ी समस्या हल हो जाएगी और अधिकांश किसानो को उनके जीविकापार्जन का बहुत बड़ा साधन मिल जाएगा।

वहीं दिल्ली बुलेटिन से बातचीत करते हुये बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता सीएसबी राठौर का कहना है कि हितग्राहियों द्वारा विधिवत आवेदन देने पर उन्हें बिजली कनेक्सन सहित सब्सिडीयुक्त पंप भी दिया जाता है। पिछले वर्ष 100 से अधिक हितग्राहियों को इसका लाभ दिया गया था। इस वर्ष 980 हितग्राहियों के आवेदन आये हैं। फार्मेलटी पूरा होने के बाद सबको बिजली कनेक्शन सहित पंप दिए जाएंगे।

Back to top button