पेण्ड्रा-मरवाही

बेन सिंह की स्मृति में सकोला कोटमी में रक्तदान शिविर आयोजित

कांग्रेस – भाजपा के नेताओं सहित वरिष्ठ चिकित्सकों की रही भागीदारी

कोटमी। बेन सिंह की स्मृति में काव्या फाउडेशन एवं बालाजी ब्लड बैंक, समर्पण अस्पताल रायपुर के तत्वाधान में ग्राम सकोलाकोटमी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस एवं भाजपा के प्रमुख लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कन्या शाला सकोला में समर्पण फाउडेशन एवं बालाजी ब्लड बैंक के संयुक्त प्रयास से डा. गंभीर सिंह जिनका की समपर्ण हॉस्पिटल रायपुर में हैं  और जो कि मरवाही क्षेत्र के स्थानीय निवासी हैं के द्वारा रक्त दान शिविर अपने पिता बेन सिंह के स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. केएस पेंद्रो पूर्व सीएमओ व जिला पंचायत के सभापति  शंकर कंवर, क्षेत्र के जाने माने कांग्रेसी नेता गुलाब राज, डा नरेंद्र पांडेय डायरेक्टर काव्य फाउडेशन , डा पोपटानी ब्लड बैंक आफिसर कोरबा , इनके साथ ही बालाजी ब्लड बैंक के आफिसर डा बृजेश चौबे , सासंद प्रतिनिधि शंकर पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।

इस रक्तदान शिविर में बृजलाल राठौर, विवके पोर्ते, सुनील शुक्ला, राकेश जालान, अमन शर्मा एवं मुकेश जायसवाल, शिव गुप्ता, तुषाल गुप्ता, लालजी पटेल, श्रीकांत मिश्रा, लालजी यादव आदि प्रमुख रूप् से उपस्थित रहे। और रक्त दान कर अन्य लोगों को भी रक्त दान करने के लिए प्रोत्साहित किया। कव्य फाउंडेशन के डायरेक्टर नरेंद्र पांडेय के द्वारा रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासियों को बताया।

इसके साथ ही बालाजी ब्लड बैंक के आफिसर डा बृजेश चौबे ने भी ब्लड डोनेट करने से होने वाले फायदे के साथ ही और भी स्वास्थय संबंधी जानकारी दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पैरा मेडिकल कालेज रायपुर के स्टूडेटों के द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से समर्पण अस्पताल के सहयोग से ग्रामीणों का स्वास्थय प्ररिक्षण का भी कार्यक्रम किया। अंत में बालाजी ब्लड बैंक रायपुर द्वारा डाक्टर गंभीर सिंह एवं रतन केशरवानी व मुकेश जायसवाल को उनके सराहनीय सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन रायपुर के वरिष्ट चिकित्सक व स्थानीय निवासी डा गंभीर सिंह के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कांग्रेसी नेता दया वाकरे, सत्येंद्र पांडेय, मुकेश जायसवाल सहयोग योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button