पेण्ड्रा-मरवाही

नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा- प्रधानमंत्री ने अपने लिए नहीं देश की जनता के उठाया साहसिक कदम

पेंड्रा (अमित रजक)। नगर पंचायत पेंड्रा के उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने प्रधानमंत्री की अपील 22 मार्च रविवार की सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि जनवरी में चीन से उत्पन्न हुए कोरोना वाइरस महामारी का रूप धारण करते जा रहा है। कुछ दिनों पहले जहां पूरे विश्व में इसके एक लाख मरीज थे वो आज लगभग ढाई लाख से ऊपर पंहुच चुके है। इस वायरस ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है।

इटली, जर्मनी, अमेरिका जैसे पूरी तरह सक्षम और विकसित देश इसकी गिरफ्त में है। हमारा देश भारत अभी भी विकासशील देशों की श्रेणी में आता है। जहां अभी भी इसकी रोकथाम के लिए पूरे संसाधन उपलब्ध नहीं हैं।

ऐसी स्थिति में जागरूकता ही इससे बचाव का कारगार साधन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वायरस को फैलने से रोकने जो कदम उठाया है वो अनुकरणीय है। अगर लोग इसका ईमानदारी से पालन करें तो काफी हद तक इस बीमारी की रोकथाम की जा सकती है।

इसी कड़ी में नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने रविवार को जनता के लिए जनता के द्वारा लगने वाले जनता कर्फ्यू का पूर्ण समर्थन कर नगर पंचायत पेंड्रा के लोगों से अपील की है कि इसका समर्थन के साथ पालन भी करें। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कहा कि वो भी इस मुहिम में भागीदार बन लोगों को जागरूक करने का कार्य करें।

Back to top button