छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

विश्व आदिवासी दिवस पर धनपुर में हुआ कार्यक्रम, विधायक गुलाब कमरों रहे मुख्य अतिथि

मरवाही। विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को हर्षोल्हास के साथ मरवाही में मनाया गया। नवीन जिला पेंड्रा-गौरेला-मरवाही आदिवासी क्षेत्र है और यहां व्यापक पैमाने में आदिवासी जनजातियां निवास करतीं हैं। विश्व आदिवासी दिवस पर मरवाही के ग्राम धनपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में भरतपुर सोनहत विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त गुलाब कमरों मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासी समाज के लोगों ने आदिवासी समाज की प्रमुख हस्थितयों व अपने देवताओं के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में आदिवासियों के उत्थान की बात कही। उपस्थित समाज के प्रमुख लोगों ने आदिवासी समाज के हर सम्भव विकास की बात कही और उन्हें शिक्षा व समाज के मुख्यधारा में जोड़ने की बात कही।

कार्यक्रम में विधायक गुलाब कमरों, पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी, दिग्गज आदिवासी नेता संतकुमार नेताम, गजमति भानू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, कांग्रेस नेता नरेन्द्र राय, पेंड्रा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष जीवन सिंह राठौर, विवेक पोर्ते, खेलन सिंह कोर्चे, मालती नेताम धनसिंह कवर, कांग्रेस नेता प्रमोद परस्ते, गुलाब सिंह राज, दया वाकरे, भानु ओटावि, मुद्रिका सिंह, महिला नेत्री ओमबति पेन्द्रो, ममता पैकरा सहित अनेक आदिवासी नेता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Back to top button