छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाहीबिलासपुररायपुर

टीएस सिंहदेव ने मरवाही विधानसभा में ली 3 चुनावी सभाएं, कहा- आप हमें विधायक दें विकास की जिम्मेदारी हमारी …

कोटमी-मरवाही {प्रमोद शर्मा} । प्रदेश के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज चुनावी सभाओं में कहा कि आप हमें विधायक दीजिए, हम व्यवस्थित विकास की जिम्मेदारी लेते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने जो कहा उसे पूरा किया, अब इस चुनाव में भी मरवाही के लोग भरोसा करेंगे ऐसा विश्वास है।

श्री सिंहदेव आज मरवाही उपचुनाव में आज 29 अक्टूबर को दोपहर लगभग 12 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा मरवाही विधानसभा के ग्राम लालपुर के लिए रवाना हुए। दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब उन्होंने लालपुर पहुंचकर सभा को संबोधित किया फिर ग्राम सिवनी के लिए रवाना हुए। इसके बाद आखरी सभा ग्राम कोटमी में संबोधित किए। तीनों सभा में कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत साथ रहीं। सभा लेने के बाद मंत्री श्री सिंहदेव हेलीकॉप्टर से वापस रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

उन्होंने यहां कहा कि हम यहां अपने संबंधों को मजबूती देने आएं हैं। मरवाही विधानसभा हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रहा है। स्वर्गीय भंवर सिंह पोर्ते ने कांग्रेस में रहते हुए यहां के विकास कार्यों की बुनियाद रखी। आज उनकी पुत्री अर्चना पोर्ते हमारे साथ है, इस बात की मुझे खुशी है।

जब मध्यप्रदेश था तब भी यहां के लोग जिला बनाए जाने की मांग करते रहे। फिर कुछ सालों के लिए कांग्रेस की सरकार बनी और फिर 15 साल तक भाजपा की सरकार रही। यहां के लोगों की भावनाओं की कद्र किसी ने नहीं किया। सरकार बनने के बाद यह छत्तीसगढ़ में 36 जिला की ओर कदम रखे तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहले मरवाही को जिला बनाए जाने का निर्णय लिया। अब बारी आपकी है। आप हमें 70 वां विधायक चुनकर दीजिए, हम इस जिले का व्यवस्थित विकास की जिम्मेदारी लेते हैं।

कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह, विधायक शैलेश पांडेय, भुवनेश्वर बघेल, दिलेश्वर साहू, सांसद छाया वर्मा, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्रीमती करुणा शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान सहित कांग्रेस नेता प्रमोद परस्ते, शंकर पटेल, आलोक पांडे, अर्चना पोर्ते, मनोज गुप्ता, अशोक शुक्ला, बूंद कुंवर, नारायण शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व क्षेत्र के लगभग 5 हजार लोग मौजूद थे।

Back to top button