पेण्ड्रा-मरवाही

मनोज गुप्ता और शंकर पटेल पेंड्रा नगर पंचायत के चुनाव प्रभारी बनाए गए

मरवाही। छत्तीसगढ़ में चुनावी बयार में गौरेला-पेंड्रा का नाम लिये बिना पूरा चुनावी सफर अधूरा सा लगता है। पेंड्रा-गौरेला जोगी परिवार का गृह नगर भी है इसलिए यहाँ के नगरीय चुनाव में पूरे प्रदेश की नजर भी बनी हुई है। यद्यपि अजित जोगी अपनी खुद की पार्टी बनाकर अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत कर चुके हैं। ऐसे में अपने गृह नगर को जीतना जोगी कांग्रेस लिए भी एक चुनौती है। अब जबकि नगर पंचायत चुनावों में कुछ ही दिन शेष हैं ऐसे जोगी के गढ़ पेंड्रा-गौरेला में कांग्रेस पार्टी भी पूरे दमखम के साथ नगर पंचायत चुनाव लड़ना चाहती है और वह इस पर कोई कोर कसर भी नही छोड़ना चाहती।

विधानसभा चुनाव के बाद यहाँ के कार्यकर्ता भी बहुत उत्साहित हैं और यहाँ के कांग्रेसी नेता अब पेंड्रा-गौरेला नगरपंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराकर भूपेश बघेल को रिटर्न गिफ्ट भी देना चाहते हैं। शायत इसलिये ही मरवाही क्षेत्र के दिग्गज कांग्रेसी नेता व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता तथा कोरबा सांंसद प्रतिनिधि शंकर पटेल को नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब सिंग राज द्वारा पेंड्रा नगर पंचायत का प्रभारी नियुक्त किया गया।

ज्ञात हो कि मनोज गुप्ता तथा शंकर पटेल को पेंड्रा नगर पंचायत चुनाव का प्रभारी बनाने की मांग कांग्रेसी पार्षद प्रत्याशी व स्थानीय नेताओं द्वारा लम्बे समय से की जाती रही है। पार्षद प्रत्याशियों व स्थानीय नेताओं के मंशानुरूप गुलाब सिंग राज के बिलासपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही मनोज गुप्ता को पेंड्रा नगरपंचायत चुनाव का प्रभारी बना दिया गया।

ज्ञात हो कि मनोज गुप्ता पेंड्रा-गौरेला-मरवाही के सर्वमान्य कांग्रेसी नेता हैं और उनकी पकड़ गांवों से लेकर शहर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त है। उनके पेंड्रा नगर पंचायत के चुनाव प्रभारी बनते ही स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उन्होंने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गुलाब सिंग राज के साथ पेंड्रा नगर पंचायत चुनाव के संबंध में अपनी पहली बैठक भी कल ली। बैठक में सभी कांग्रेसी पार्षद प्रत्याशी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पेंड्रा के अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित दोनों नेताओं ने एकजुट होकर कांग्रेस को चुनाव जीतने की अपील की। उनके द्वारा कांग्रेस के बागियों को कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आने और समर्थन देने को कहा गया। उक्त दोनों नेताओं के समझाइश पर वार्ड नं 11 से कांग्रेस के बागी प्रत्याशी हर्ष गोयल को कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में करने में सफल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button