पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही समेत पेंड्रा-गौरेला जनपद पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सदस्यों का प्रथम सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह कल 18 फरवरी को

मरवाही जनपद के सभी 74 ग्राम पंचायत के सरपंचों को भेजा गया है निमंत्रण

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। मरवाही जनपद में जोगी कांग्रेस को झटका देते हुए कांग्रेसियों ने इस बार अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों पर अपना कब्जा जमा लिया है। यही कारण है कि अब प्रथम सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह को भव्य रूप से कराये जाने की तैयारी कांग्रेसी नेता जोर-शोर से कर रहे हैं।

प्रथम सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह का राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा को निमंत्रण भेजा गया है। पर अभी तक इनके आने की पुष्टि नहीं हुई है।

जनपद पंचायत मरवाही के नव निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का प्रथम सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह कल 18 फरवरी को दोपहर 1 से प्रारंभ होगा। 22 सदस्यी मरवाही जनपद में इस बार कांग्रेस के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। वहीं गौरेला व पेण्ड्रा जनपद में भी कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया है।

मरवाही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमकुंवर श्याम, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अटल श्रीवास्तव, कांग्रेस नेता विजय केशरवानी, कांग्रेस नेता विभोर सिंह, प्रमोद नायक, कांग्रेस नेता मुन्सी राम उपवेजा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब सिंह राज, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री उत्तम वासुदेव, जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

सभी मेहमान नवगठित जिले के तीनों जनपद में उपस्थित रहे इसके लिए तीनों जनपद में अलग-अलग समय में नव निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सदस्यों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया है। सर्वप्रथम 12 बजे से पेण्ड्रा जनपद में प्रथम सम्मेलन सह शपथ ग्रहण का कार्यक्रम प्रारंभ होगा उसके पश्चात लगभग 1 बजे मरवाही जनपद में प्रथम सम्मेलन सह शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा और अंतिम में लगभग 3 बजे गौरेला जनपद में प्रथम सम्मेलन सह शपथ ग्रहण का कर्यक्रम रखा गया।

मरवाही में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को महेश कुमार यादव मुख्यकार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत मरवाही में प्रथम सम्मेलन सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम करवाएंगे। तो वहीं जनपद पंचायत पेण्ड्रा में व्हीके ओगरे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेन्ड्रा कार्यक्रम को करवाएंगे तो गौरेला जनपद में ओपी शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला प्रथम सम्मेलन सह शपथ ग्रहण करवाएंगे।

Back to top button