बिलासपुर

एकल क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार द्वारा सुनवाई 5 फरवरी को

आरटीओ प्रेम प्रकाश शर्मा ने ली संचालकों की बैठक

बिलासपुर। एकल क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के गठन उपरांत परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर एकल क्षेत्रीय प्राधिकार द्वारा बिलासपुर संभाग के जिलों के लिये 5 फरवरी 2020 को सुनवाई नियत की गई है। जिसमें परमिट नवीनीकरण, परमिट पर वाहन प्रतिस्थापन, प्रतिहस्ताक्षर के नवीन प्रकरण एवं प्रतिहस्ताक्षर नवीनीकरण का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण होगा। बिलासपुर संभाग से परमिट नवीनीकरण के लिये 37 एवं नवीन प्रतिहस्ताक्षर के कुल 02 प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। इसके लिये एजेंडा का प्रकाशन कर दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है। एजेण्डा परिवहन विभाग के वेबसाईट  www.cgtransport.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा द्वारा इस संबंध में आपरेटर्स एवं आवेदकों की बैठक लेकर चर्चा की गई। परिवहन मुख्यालय रायपुर में आयोजित बैठक में आवेदकों से प्राप्त आवेदन के संबंध में कोई कर बकाया नहीं, धारा 86 का कोई प्रकरण लंबित न होने का प्रमाण पत्र एवं समस्त औपचारिकता पूर्ण कर उपस्थित होने की अपील की गई है। एकल प्राधिकार घोषित किये जाने उपरांत तत्काल सुनवाई से बस आपरेटर्स एवं आवेदकों में शेष परमिट संबंधी प्रकरणों का भी त्वरित निराकरण की उम्मीद की गई है।

बैठक में बिलासपुर जिला से अध्यक्ष निजी बस मालिक संघ के भंजन सिंह, उपाध्यक्ष जितेन्द्र यादव, सचिव प्रहलाद तिवारी, राजेश यादव, राजमणि मौर्य, राजाराम पटेल, अम्बिकापुर से एम.डी.अख्तर, जांजगीर चांपा से भूपेन्द्र सिंह, कोरबा से विरक बस के प्रतिनिधि श्रीकांत सिंगाले, मुंगेली से विश्राम बस के प्रतिनिधि सतीष गोहिल उपस्थित हुए

Back to top button