बिलासपुर

अमर ने कहा हमें गंगाजल उठाने की जरूरत नहीं, देखें भाजपा का संकल्प पत्र

बिलासपुर।  नगरीय निकाय चुनाव से संदर्भित भाजपा ने आज नगर निगम बिलासपुर के लिए संकल्प जारी किया। इस अवसर पर भाजपा के निकाय चुनाव प्रभारी तथा पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी तथा सबके लिए आवास भाजपा के महापौर की प्राथमिकता होगी। पूरे नगर निगम के लिए 32 बिंदूओं का संकल्प पत्र भाजपा ने जारी किया है इसमें टैक्स की रियायत से लेकर 24 घंटे शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की बात भी कही गई है।

आज यहां एक पत्रवार्ता के दौरान भाजपा ने बिलासपुर नगर निगम के लिए संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, अमर अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, विधायक रजनीश सिंह, भाजपा नेता भूपेन्द्र सवन्नी, हर्षिता पाण्डेय, जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।

आज यहां पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि भाजपा को जनता पर तथा जनता को भाजपा पर भरोसा है इसलिए हमें अपनी बात रखने के लिए गंगाजल उठाने की जरूरत नहीं है। भाजपा को वादा पूरा करना आता है। पिछले एक साल के दौरान कांग्रेस के वित्तीय प्रबंधन को लेकर उन्होने सवाल उठाते हुए कहा कि इस सरकार ने अभी तक सरकार की ही कार्ययोजना नहीं बना पायी है। इसके कारण पूरे प्रदेश में अफरातफरी का माहौल बन गया है।

पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि नागरिकता कानून को लेकर भ्रम फैलाने का काम स्वयं यहां के मुख्यमंत्री कर रहे हैं। उन्होने सवाल उठाया कि छत्तीसगढ़ में जन्मे पले बढ़े छात्रों को स्कूल में निवास प्रमाणपत्र की जरूरत क्यों पड़ती है मुख्यमंत्री पहले इस सवाल को हल करें, बाद में संशोधन को लागू करने या करने के बारे में बात करें।

भाजपा की ओर से आज दावा किया गया कि बिलासपुर नगर निगम में भाजपा का महापौर स्पष्ट बहुमत के साथ बनने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button