बिलासपुर

गोरखपुर विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल हएु सांसद अरूण साव

पेंड्रा। परमानंद संस्कृत विद्यालय गोरखपुर गौरेला में वार्षिकोत्सव व सन्यास दिवस का कार्यक्रम में बिलासपुर के सांसद अरुण साव में मुख्यातिथि व स्वामी परमात्मानंद की अध्यक्षता में हुआ। विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों के बीच गायन प्रतियोगिता हुई। 8 से 12 नवम्बर तक चलने वाले कार्यक्रम में कलश यात्रा, तुलसी विवाह, गीता प्रवचन, अखंड कीर्तन, सुन्दर कांड प्रवचन एवं अंतिम दिन विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन रखा गया है।

उक्त कार्यक्रम में कल्लू राजपूत, महेंद्र सोनी, ब्रिजलाल राठौर, विष्णु अग्रवाल, मुकेश दुबे, शंकर कंवर, मनीष अग्रवाल, रामप्रकाश ठाकुर, खुलू राठौर, दिलीप यादव, दुर्गेश मिश्र, महेश शिवदासानी, धर्मेंद्र तिवारी, पुष्पेन्द्र, पीयूष अग्रवाल, प्रदीप जैसवाल, सचिन जैन, तापस शर्मा, एल्डरमैन परवेज, पेण्ड्रा से रामजी श्रीवास, हरबंस गुप्त, नीरज जैन, बुधर सोनी, पवन त्रिपाठी की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इसके बाद सांसद अरुण साव अल्प प्रवास में कोटमी गए।

ज्ञात हो कि कोटमी में कुछ दिन पूर्व श्रेया जनरल स्टोर में आगजनी हुई थी और इस आगजनी में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था। इस खबर को “दिल्ली बुलेटिन” ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, वहां जा कर पीड़ित परिवार से मिलकर उनका ढांढ़स बधाया और साथ ही एसडीएम पेंड्रारोड को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के दिशा-निर्देश भी दिए। कोटमी में सांसद श्री साव के साथ जिला पंचायत के सभापति शंकर कवर, शिव गुप्ता, सुनील शुक्ला, नवीन श्रीवास्तव, अख्तरुल अंसारी व अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button