छत्तीसगढ़बिलासपुर

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा- प्रदेश में कोरोना चिंताजनक, कोरोना कैपिटल बनता जा रहा है रायपुर

बिलासपुर। प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में बढ़ रहे लगातार कोरोना की संख्या को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार कोरोना की खिलाफ कोई कारगर योजना अब भी नहीं बन पाई है, जिसके चलते प्रदेश में कोरोना की स्थिति गंभीर होती जा रही है। कौशिक ने कहा कि वक्त रहते प्रदेश सरकार को जो जरूरी कदम उठाने थे, वह नहीं उठाए, इसलिए स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि राजधानी रायपुर तो अब ऐसा लग रहा जैसे कोरोना की ही राजधानी हो गई है। कौशिक ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश भर में सरकार के मंत्री जिस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं उससे आम जनता में संदेश सही नहीं गया है। मंत्रियों के कारण ही अब सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ ही कम लोग ही मास्क का उपयोग कर रहे हैं। इससे स्थिति और भयावह होती जा रही है। श्री कौशिक ने कहा कि हर स्तर पर सभी को कोरोना के खिलाफ जरूरी एहतियात का पालन करना चाहिये ताकि हम कोरोना को परास्त कर सकें।

कोरोना के बढ़ते प्रकोप से लगातार वातावरण चिंताजनक न हो। इस पर भी चिंता करने की जरूरत है। नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से पीएम केयर्स फंड से दी गई राशि का खर्च कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में ईमानदारी से किया जाना चाहिए। केन्द्र के सहयोग से कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में आवश्यक सामग्री तत्काल मुहैय्या कराई जाये। केवल इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार सियासत करने लगी है कि केंद्र से सहयोग नहीं दे रहा है लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से पूरा सहयोग दिया जा रहा है और प्रदेश सरकार केवल पत्र लिखकर लोगों का ध्यान भटकाने में लगी हुई है।

 कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार को ठोस और कारगर नीति बनानी चाहिये।इस दिशा में प्रदेश सरकार की कोई चिंता नही है। प्रभावित जिलों में स्थिति बेहतर हो इसके लिए प्रदेश सरकार को कोरोना के खिलाफ जारी अभियान की एक बार समीक्षा करनी चाहिए।

Back to top button