पेण्ड्रा-मरवाही

आखिर पेंड्रा नगर पंचायत से आलोक तिवारी, बजरंग अग्रवाल और रमेश साहू बनाए गए प्रत्याशी

पेंड्रा। पेंड्रा नगर पंचायत में आखिर कांग्रेस ने तीन वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी बदल दिया। सूची जारी होने के बाद से कांग्रेस नेताओं की इस बात को लेकर नाराजगी थी कि जोगी कांग्रेस से आए कार्यकर्ताओं को पार्षद की टिकट दी गई है। बड़े नेताओं तक शिकायत पहुंचने के बाद आलोक तिवारी, बजरंग अग्रवाल और रमेश साहू को प्रत्याशी बनाया गया है।

नगरीय निकाय चुनाव के लिए पेंड्रा नगर पंचायत के पार्षद प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए तब कांग्रेस नेता हैरान थे कि जोगी कांग्रेस से आए लोगों को कैसे टिकट दे दी गई। संगठन के पदाधिकारियों पर यहां तक आरोप लगा कि जोगी कांग्रेस के कुछ लोगों के साथ मिलकर पार्षद प्रत्याशियों के नाम तय किए गए हैं। इस बात की शिकायत रायपुर तक हुई। आखिर में तीन वार्डों में कांग्रेस ने प्रत्याशी बदलने का ऐलान किया है।

गौरतलब है कि पेंड्रा नगर पंचायत चुनाव में टिकट वितरण कांग्रेस पार्टी में भारी असन्तोष था यही कारण है कि वार्ड नम्बर 10 से रज्जन केशरी की जगह आलोक तिवारी, वार्ड नम्बर 11 से अशोक जलान की जगह बजरंग अग्रवाल, वार्ड नम्बर 12 से राजेश सोनी की जगह रमेश साहू को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

ज्ञात हो कि पेंड्रा नगर पंचायत में कांग्रेस पार्टी में सबसे अधिक असन्तोष आलोक तिवारी के टिकट कटने से ही था। आलोक तिवारी विभिन्न प्रकार के सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं और पेंड्रा गौरेला मरवाही के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाना पहचाना चेहरा हैं। वे इस क्षेत्र में निशुल्क ब्लड डोनेशन और एम्बुलेंस सेवा का भी संचालन कर रहे हैं। वे पत्रकारिता में भी गोल्ड मेडलिस्ट हैं।

कांग्रेस पार्टी ने मेरे ऊपर जो विश्वास व्यक्त किया है उसमें मैं खरा उतरूंगा और पेंड्रा नगर पंचायत में हम सब मिलकर कांग्रेस का परचम लहरायेंगे।

-आलोक तिवारी

मैं भूपेश बघेल, चरणदास महंत, मनोज गुप्ता सहित वार्ड के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं। मैं इन सबके विश्वास में खरा उतरूंगा। हम सब मिलकर पेंड्रा नगर पंचायत में कांग्रेस पार्टी का परचम लहरायेंगे।

-रमेश साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button