पेण्ड्रा-मरवाही

जिला बनने के बाद पुलिसिंग में भी दिखने लगा बदलाव

गौरेला पेंड्रा मरवाही में शुरू हुआ चेकिंग और गश्त

पेण्ड्रा। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के गठन के साथ ही साथ प्रशासनिक और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की चेकिंग व्यवस्था शुरू हो गई है। अब पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले के हिसाब से पुलिसिंग की शुरूआत की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने अपने टीम के साथ कल मध्य प्रदेश से लगने वाली सीमा वर्ती क्षेत्रों का दौरा कर निरीक्षण किया साथ ही साथ अंतरराज्यीय सीमा पर होने वाले अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए, वहीं आज उनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी एवं एसडीओपी अशोक वाडेगावकर के नेतृत्व में गौरेला एवं पेंड्रा सहित मरवाही इलाके में भी कॉम्बिंग गश्त की गई साथ ही साथ क्षेत्र के विभिन्न होटल लॉज एवं अन्य स्थानों पर मुसाफिरी जांच करते हुए आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

  वहीं पुलिस की टीम के द्वारा पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में भी सघन जांच अभियान चलाया गया । पुलिस विभाग की ओर से होटल एवं लाज संचालकों को आने वाले मुसाफिरों का दस्तावेज जांच करने एवं रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस के द्वारा स्थानीय मकान मालिकों से अपील की गई कि किसी भी किराएदार के बारे में पुलिस को जानकारी आवश्यक रूप से देवें।

Back to top button