लेखक की कलम से

संकल्प …

आओ मिलकर हम एक पेड़ लगाएं

पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं

ताज़ी ताज़ी हवा मिलेगी

वातावरण होगा प्रफुल्लित

सुन्दर फल और फूल मिलेंगे

मन हर्ष से होगा कुसुमित

धरती होगी हरित हमारी

वन्य जीवों का होगा संरक्षण

पेड़ों की शीतल छाया में

कलरव करेंगे नित खगगण

धूप, धूल और धुएं से

मुक्त होगा हमारा जीवन

रोगों से भी मुक्ति मिलेगी

स्वस्थ रहेगा सबका तन मन

कभी न करें पेड़ों की कटाई

है श़ायद इसी में सबकी भल़ाई

स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का निवास़

बस यही सोंचकर मन में भाई

ले लो संकल्प एक बार

आस पास की रखोगे सफाई

दृढ़ संकल्प करें मन में हम सब

बालक, वृद्ध और नर – नारी

भारत और विश्व हो प्रदूषणमुक्त

हम सबकी यह जिम्मेदारी

 

    ©राजीव भारती, भिवानी हरियाणा    

 

Back to top button