छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मरवाही विधानसभा में 29 से 31 अक्टूबर तक धुंआधार 7 जनसभा …

पेंड्रा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आधिकारिक दौरा कार्यक्रम आ चुका है। 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक यहां वे मरवाही विधानसभा में धुंआधार प्रचार कर 7 जनसभा को संबोधित करेंगे।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 29 अक्टूबर को हेलीकॉप्टर से दोपहर 12 बजे मरवाही ब्लॉक के ग्राम डोंगरिया पहुंचेंगे। वहां आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 1 बजे पेंड्रा ब्लॉक के ग्राम कोड़गार के लिए रवाना होंगे। हाईस्कूल मैदान में हेलीकॉप्टर उतरने की व्यवस्था की गई है। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। ग्राम जोगीसार में मुख्यमंत्री की सभा दोपहर 3 से 4 बजे तक आयोजित है। जोगीसार गौरेला ब्लॉक के अंतर्गत है। इस तरह पहले दिन मरवाही विधानसभा के तीनों ब्लॉक में एक-एक सभा आयोजित है।

जोगीसार की सभा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बधेल अमरकंटक के लिए रवाना होंगे। वहां रात्रि विश्राम करने के बाद 30 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के जैतहरी में दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच चुनावी सभा को संबोधित करेंग। जैतहरी से दोपहर 1 बजे रवाना होकर 1.30 बजे गौरेला ब्लॉक के ग्राम बस्तीबगरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 3 बजे मरवाही ब्लॉक के ग्राम लोहारी में आमसभा को संबोधित करेंगे। सायं 4 बजे के बाद वे मनेंद्रगढ़ रवाना होंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे।

30 अक्टूबर को मनेंद्रगढ़ से रवाना होकर दोपहर 12 बजे मरवाही ब्लॉक के दानीकुंडी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे के बीच पेंड्रा ब्लॉक के नवागांव में मुख्यमंत्री की सभा आयोजित है। यहां सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 3 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Back to top button