पेण्ड्रा-मरवाही

मुख्यमंत्री को जनता पर भरोसा नहीं – बृजलाल राठौर

मरवाही। पंचायती राज अधिनियम में संशोधन को लेकर जहाँ प्रदेश स्तर पर विरोध हो रहा है तो वहीं स्थानीय स्तर पर भी विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। ऐसा ही विरोध का स्वर उठाया है भाजपा पेंड्रा मरवाही के दिग्गज नेता व प्रदेश कार्यसमिति सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सदस्य बृजलाल राठौर ने।

सरपंचों का चुनाव पंचों के माध्यम से कराये जाने पर भाजपा पेंड्रारोड और मरवाही क्षेत्र के फायरब्रांड नेता बृजलाल राठौर ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने भूपेश बघेल सरकार पर जमकर प्रहार किया। ये सरकार पंचायत राज अधिनियम का हनन कर रही है। ये लोकतंत्र की हत्या है। छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश में आज भय और भ्रष्टाचार का महौल है।

उन्होंने कहा कि जब-जब कांग्रेस पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में होती है तब इस प्रदेश में भय और आतंक का माहौल रहता है, चाहे वह पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का शासनकाल हो या वर्तमान भूपेश बघेल का। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार धन बल और बाहुबल व प्रशासन का दुरुपयोग करके पंचायती इकाइयों में कब्जा करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता के ऊपर भरोसा नहीं है इसलिए अप्रत्यक्ष तौर में महापौर व सरपंचों का चुनाव करवाने के लिये नगरी निकाय व पंचायती राज अधिनियम में संशोधन कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इसकी लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ेगी और जरूरत पड़ी तो न्यायलय में भी इस संशोधन को चुनौती दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button