पेण्ड्रा-मरवाही

गौरेला में सब्जी बेचने वाला मध्यप्रदेश के डिंडौरी में पाया गया कोरोना पॉजिटिव, कलेक्टर शिखा राजपूत ने कहा- हम सतर्क हैं, पूरी हिस्ट्री तैयार करने में लगे हैं दल के लोग

पेंड्रा (सुयश जैन)।  गौरेला में सब्जी बेचने वाला करंजिया का एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव निकला है। इस बात की जानकारी होते ही जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य, राजस्व और पुलिस विभाग का टीम बनाकर जांच के लिए भेजा है। टीम के लोग पूरी जानकारी एकत्र करने में जुटे हुए हैं। जरूरी हुआ तो संपर्क में आने वाले सभी का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।

मध्यप्रदेश के जिला डिंडौरी में ग्राम पंचायत करंजिया में कोरोना के पहले पॉजिटिव केस की पुष्टि हो चुकी है। सोमवार को डिंडौरी के CMHO डॉ. आरके मेहरा, ASP शिवकुमार सिंह और ICMR जबलपुर ने मामले की पुष्टि की है। करंजिया के इंद्रा कॉलोनी के मूल निवासी कोरोना संक्रमण का फर्स्ट स्टेज कंफर्म हुआ है। वो कुछ समय से गौरेला में रहकर सब्जी की दुकान चला कर रहा था। वहीं से सब्जी ढोने वाले वाहन में वह करंजिया आया था। उसे चेकअप के लिए भेजा गया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर क्वारंटाइन में रखा गया है।

डिंडौरी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जिले की जनता से अपील की है कि स्थिति अभी भी कंट्रोल में है। जिले के नागिरकों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम गंभीरता के साथ अपना काम कर रही है। सभी लोग अपना ध्यान रखें। गौरेला – पेंड्रा – मरवाही जिले का जो भी इनके संपर्क में आये हों वे प्रशासन को तत्काल जानकारी दें।

इधर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला प्रशासन मध्यप्रदेश के करंजिया में पाए गए कोरोना पॉजीटिव मरीज का संपर्क गौरेला से होने की खबर के बाद एक्शन मोड में है। आज सुबह स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग का एक संयुक्त टीम को जांच के लिए गौरेला सब्जी बाजार और ग्राम गोरखपुर भेजा गया है। जहां कोरोना पाजीटिव व्यक्ति का हिस्ट्री निकाला जाएगा। इस संबंध में दिल्ली बुलेटिन से बातचित करते हुए कलेक्टर शिखा राजपूत ने कहा कि एहतियात के तौर पर पूरी जानकारी एकत्र करवा रहे हैँ। ग्राम गोरखपुर में अपने जिस रिश्तेदार के यहां आता-जाता है, रूकता है। वहां वह कब आया। सब्जी बाजार में पिछली बार कब आया था, जांच दल के लोग आज देर शाम तक पूरी जानकारी एकत्र कर लाएंगे। इसके बाद ही यह तय किया जाएगा कि कोरोना टेस्ट कराने की जरुरत कहां-कहां पर है। गौरतलब है कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में अभी तक कोरोना का एक भी पॉजीटिव नहीं है।

Back to top button