छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही क्षेत्र के 8 प्रमुख सड़कों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वीकृति दी 132 करोड़ की …

पेंड्रा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर 132 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मरवाही क्षेत्र के 8 प्रमुख सड़कों के डामरीकरण, उन्नयन एवम चौड़ीकरण व पुल निर्माण के लिए लिखित स्वीकृत दी गई है। मुख्यमंत्री ने जिले में लोगों की मंशानुरूप निम्न प्रमुख मार्गों के डामरीकरण, उन्नयन व चौड़ीकरण तथा पुल निर्माण के लिए ये राशि स्वीकृत किये हैं। जिनमें —-

  • 1.कोलबिर्रा बघर्रा मार्ग में सोननदी में पुल एवं पहुंच मार्ग के लिए 5 करोड़ 48 लाख 68 हज़ार की स्वीकृति दी गई है।
  • अमेराटीकरा-भर्रीडाड़ मार्ग सोननदी पुल निर्माण एवं मार्ग निर्माण के लिए रुपये 5 करोड़ 57 लाख 49 हज़ार रुपये स्वीकृत किये गए हैं।
  • पेण्ड्रा चिरमिरी मार्ग के लिए 9 करोड़ 67 लाख 83 हज़ार रुपये की स्वीकृति दी गई है।
  • बसंतपुर नवागांव भांडी मार्ग के लिए 11 करोड़ 36 लाख 86हज़ार रुपये की स्वीकृति दी गई है।
  • 5.धनपुर से पीपरडोल मार्ग पर सोननदी पर पुल-मार्ग निर्माण के लिए 3 करोड़ 86 लाख 33 हज़ार रुपये की स्वीकृति दी गई है।
  • 6.पेण्ड्रा से मरवाही मुख्य मार्ग का डामरीकरण एवं उन्नयन के लिए 34 करोड़ 70 लाख 39 हज़ार रुपये की स्वीकृति।
  • 7.बसंतपुर-अमरपुर पेण्ड्रा मार्ग के लिए 19 करोड़ 51 लाख 8 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है।
  • बसंतपुर से बस्तीबगरा आमगांव तक 41करोड़ 16 लाख 10 हज़ार रुपये की स्वीकृति दी गई है।

 इन सभी कार्यो की निर्माण के बाद जिले में उच्च गुणवत्ता युक्त सड़को का जाल बिछ जाएगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण कार्य को लेकर जिले में विकास की गति तेज हो गई है।

Back to top button