छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

आवास मित्रों के बकाया राशि का भुगतान शीघ्र, जिपं अध्यक्ष अरुण सिंह के संज्ञान के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव का आश्वासन

बिलासपुर सहित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में आवास मित्रों के दो साल से अधिक के बकाया राशि का अब शीघ्र ही भुगतान किया जाएगा। ज्ञात हो कि दोनों जिलों के सैकड़ों आवास मित्रों ने कुछ दिन पूर्व ही अपने मांगों को लेकर जिला पंचायत के सामने धरने पर बैठे थे औऱ अपनी समस्या जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान व सभापति अंकित गौरहा के सामने रखी थी।

आवास मित्रों ने अपने धरने के दौरान उक्त दोनों नेताओं को बताया कि उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा एक तो पहले ही उन्हें कार्य से हटा दिया गया है और ऊपर से उनके एक वर्ष से अधिक के बकाया राशि का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। आवास मित्रो ने कोरोना संकट का हवाला देते हुए उनके बकाया राशि का भुगतान अविलंब करवाने का निवेदन किया था। ज्ञात हो कि आवास मित्रों को प्रति आवास पूर्ण होने पर मानदेय के रूप में लगभग हजार रुपये से अधिक प्रतिफल का प्रावधान था।

आवास मित्रों के मांगों को गम्भीरता से लेते हुए व उनकी बात सुनने के बाद जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान व जिला पंचायत के सभापति अंकित गौरहा ने छत्तीसगढ़ के पंचायत व स्वस्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को वस्तुस्थिति से अवगत करा कर आवास मित्रो के बकाया भुगतान की मांग की और इस बाबत जिला पंचायत बिलासपुर से एक प्रस्ताव व मांग पत्र भी पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग को भेजा गया।

छत्तीसगढ़ के पंचायत व स्वाथ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के हस्तक्षेप के बाद कल ही मंत्रालय से एक आदेश जिला पंचायत बिलासपुर आया है, जिसमे आवास मित्रों के उनके बकाया राशि का भुगतान दो सप्ताह में करने का निर्देश दिया गया है। मंत्रालय से जारी आदेश में बताया गया है कि 426 आवास मित्रो को 38931 आवास निर्माण के लिए कुल एक करोड़ दो लाख पांच हजार रुपये का वितरण किया जाना है।

इसके साथ ही उक्त आदेश में जिला पंचायत को यह भी निर्देशित किया गया है कि आवास मित्रो को बकाया राशि का भुगतान करते समय इस बात का ध्यान भी रखा जाए कि इनके द्वारा अधूरे आवास को पूर्ण और पूर्ण आवास का जियो टैगिंग किया जा चुका हो। इस सत्यापन के साथ ही आवास मित्रों को भुगतान किया जाए।

इस सबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने दिल्ली बुलेटिन से बात करते हुए कहा कि आवास मित्रों के मांगो को लेकर हमने पंचायत मंत्री को अवगत कराया था। अब मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद आवास मित्रों के बकाया राशि का भुगतान शीघ्र ही कराया जाएगा।

Back to top button