मध्य प्रदेश

जूते-मोजे उतारने के बाद दी गई परीक्षा हाल में एंट्री

कड़े इंतजाम के बीच 51 सेंटरों पर संपन्न हुई मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की संयुक्त राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 भोपाल के 51 केन्द्रों पर दो सत्रों में आयोजित किये जाने के इंतेजाम किये गये थे। सुबह 10 बजे शुरू हुई पहली पाली के दौरान सभी सेंटर्स पर कड़ी चैकिंग के बाद ही छात्रों को परीक्षा हाल में प्रवेश दिया गया। छात्रों को किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स तो दूर घड़ी बांधकर भी नहीं जाने दिया गया।

इस दौरान छात्र अपना सामान रखने के लिये खासे परेशान नजर आये। परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिये परीक्षा कक्ष में किसी भी तहर की डिवाइस जैसे पेजर और केलकुलेटर को ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई थी। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर भी एंट्री नहीं दी गई, अभ्यार्थियों ने चप्पल व सैंडल पहनकर परीक्षा दी। लड़कियों के बालों को बांधने का क्लिप, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मेटेलिक रिंग, बैंड, चश्मे के साथ ही सभी परीक्षार्थियो के पर्स, वॉलेट और कैप भी उतरवा लिये गये। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिये भोपाल के 51 शिक्षण संस्थाओं को एग्जाम सेंटर्स बनाया गया था, जिसमें शहर के 23 हजार 945 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।

Back to top button