मध्य प्रदेश

सीएम ने दिए सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश, 10 से 20 प्रतिशत ब्याज वसूलने पर हुआ एफआईआर…

जबलपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 27 नवंबर को भोपाल में सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। देर रात जबलपुर के लार्डगंज में एक सूदखोर के खिलाफ 10 से 20% ब्याज वसूलने पर एफआईआर दर्ज कर लिया है।

लार्डगंज टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव के मुताबिक नीता गुप्ता , ममता तिवारी, शैल तिवारी ने एसपी जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा को एक लिखित शिकायत की थी कि दीपक टेकवानी, हर्षा टेकवानी, आशीष सेन 10 से 20 प्रतिशत ब्याज पर पैसे चलाते हैं। समय पर पैसे न देने पर उक्त लोग गालीगलौज, मारपीट कर, घर में घुसकर सामान उठाकर ले जाते हैं।

आरोपी भारी भरकम पैनॉल्टी भी वसूल करते हैं। रास्ते में आते जाते समय बेइज्जती भी करते हैं। विरोध करने पर हर्षा टेकवानी, आशीष सेन ने धमकी दी कि वे लोग महादेव पहलवान (भैया जी ) का पैसा चलाते हैं। वे पैसा देना जानते है तो वसूलना भी जानते है। हम सभी महिलाओं पर हर्षा टेकवानी ने चैक बाउंस कराके केस करा दिया है। दुगना-तिगुना पैसा देने के बाद भी पीड़ित परिवारों को कोर्ट में चक्कर लगाना पड़ रहा है। सभी पीड़ित महिलाओं के चेक स्टॉम्प हर्षा टेकवानी वापस नहीं कर रही है।

मामले में कार्रवाई के निर्देश पर लार्डगंज पुलिस ने 27 नवंबर को दीपक टेकवानी, हर्षा टेकवानी, आशीष सेन के द्वारा ब्याज पर पैसा देकर, डरा धमकाकर अवैध वसूली करना पाए जाने पर कर्जा एक्ट और अवैध वसूली का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके बाद ही महादेव पहलवान से संबंधों का खुलासा होगा।

Back to top button