मध्य प्रदेश

सस्ते हो गए तेल, शक्कर और दालें, नए साल में किराना सामान सस्ता होने से आमजन को मिलेगी मंहगाई से काफी राहत

लोग दो-चार माह का कर रहे स्टॉक

इंदौर। साल के अंत में किराना सामान में काफी गिरावट आई है। इन दिनों दाल 100 रुपए किलो के अंदर पहुंच गई है, वहीं तेल के दाम भी 125 से 130 रुपए तक पहुंचने के कारण आमजन अभी से दो-चार माह का स्टॉक खरीदकर रख रहे हैं, क्योंकि शक्कर भी सस्ती हो गई है।

नए साल में किराना सामान सस्ता होने से आमजन को मंहगाई से काफी राहत मिलेगी। पिछले साल जहां तेल और दालों के दाम आसमान तक पहुंच गए थे, वहीं साल का अंत आते-आते उनमें काफी गिरावट आई है। वर्तमान में जहां अधिकतर दालें 100 रुपए किलो के अंदर पहुंच गई है। शक्कर भी सस्ती हो गई है। वहीं, तेल के दाम भी 125 से 130 रुपए तक पहुंचने के कारण आमजन अभी से दो-चार माह का स्टॉक खरीदकर रख रहे हैं।

थोक किराना व्यापारियों के अनुसार सरकारी कोशिशों के चलते नए सला में खाद्य तेलों के दाम नियंत्रण में आ गए हैं। सरकारी नीतियों ने तेलों में तेजी रोक दी है। सोया तेल के दाम में उछाल रूका है और यह लूज में 1300 रुपए के नीचे ही बना हुआ है। नए साल के साथ ही तेल-तिलहन कारोबारियों को सरकार की ओर से बड़ी राहत मिलने जा रही है। खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने तेल-तिलहन से स्टॉक लिमिट हटाने का आदेश जारी कर दिया है। 31 दिसंबर 2022 के बाद तेल और तिलहन पर स्टॉक सीमा का नियम प्रभावी नहीं होगा। खाद्य तेल व्यापारियों ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है। केंद्रीय खाद्य आपूर्ति एवं ग्राहक संरक्षण विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी कर खाद्य तेल एवं तिलहन पर से स्टॉक सीमा हटाने का निर्णय लिया।

Back to top button